अरिजीत सिंह के वो 10 दर्दभरे नगमे, जो हर मोहब्बत करने वाले की प्लेलिस्ट में ज़रूर होते हैं
अगर तुम साथ हो (तमाशा)
alt="" width="272" height="181" />
दीपिका और रणबीर के इस सीन को अरिजीत और अलका याग्निक की आवाज़ ने अमर बना दिया.
समझावां (हम्टी शर्मा की दुल्हनिया)
alt="" width="272" height="181" />
बिछड़े प्रेमियों की भावनाओं को बेहद खूबसूरती से बयां करता है ये रोमांटिक लेकिन इमोशनल गाना.
रोके ना रुके नैना (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)
alt="" width="272" height="181" />
न रुकते आंसू, न थमते जज्बात – अरिजीत की आवाज़ में दिल का दर्द साफ सुनाई देता है.
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा (हाफ गर्लफ्रेंड)
alt="" width="272" height="181" />
एकतरफा प्यार का सबसे खूबसूरत म्यूजिकल बयान – दर्द, तन्हाई और चाहत का मेल.
चन्ना मेरेया (ऐ दिल है मुश्किल)
alt="" width="272" height="181" />
शादी के मंडप पर दिल टूटने की आवाज़ सिर्फ रणबीर के चेहरे से नहीं, अरिजीत के सुरों से भी आती है.
जनम जनम (दिलवाले)
alt="" width="272" height="181" />
शाहरुख-काजोल की जोड़ी और अरिजीत की दिल छूती आवाज़ – एक परफेक्ट मेल.
हमदर्द (एक विलेन)
alt="" width="272" height="181" />
खामोश मोहब्बत और अधूरी कसक – अरिजीत इस गाने में सब कुछ कह जाते हैं.
ओ बेदर्दिया (तू झूठी मैं मक्कार)
alt="" width="272" height="181" />
एक ताज़ा दर्दभरा नगमा, जो नए दिल टूटे आशिकों की फेवरिट बन गया है.
हमारी अधूरी कहानी (हमारी अधूरी कहानी)
alt="" width="272" height="181" />
इमरान और विद्या के किरदारों की टूटन को अरिजीत की आवाज़ ने और गहराई दी
कबीरा (ये जवानी है दीवानी)
alt="" width="272" height="181" />
आध्यात्मिकता और दर्द का अनोखा मेल, जो अरिजीत की सिग्नेचर स्टाइल को बखूबी दिखाता है.