उस दौर की सबसे महंगी अभिनेत्री थीं पारेख
alt="" width="600" height="400" /> 1959 से लेकर 1973 आशा पारेख बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री रहीं हैं. वो अपने समय की सबसे महंगी और सशक्त हीरोइनों में से एक थीं. 1971 में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. उन्हें 1992 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. पारेख ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का डंका तब बजाया था, जब केवल अभिनेताओं का बोलबाला था. आशा पारेख भारतीय सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
बाल कलाकार के तौर पर शुरू किया करियर
alt="" width="290" height="526" /> आशा पारेख ने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म `मां` में पहली बार डेब्यू किया था. एक्ट्रेस के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘दिल दे के देखो’थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने ‘कटी पतंग’ ‘आन मिलो सजना’, ‘घराना’, ‘भरोसा’, ‘मेरे सनम’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘दो बदन’ और ‘उपकार’ जैसी कई हिट फिल्में दीं.
`तीसरी मंजिल` फिल्म बड़े पर्दें पर हुई थी हिट
alt="" width="353" height="500" /> आशा पारेख की फिल्म `कटी पतंग` 1961 में आयी थी. फिल्म रिलीज होने के 10 साल के बाद उनको इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. आशा पारेख, वैजयंती माला और दिलीप कुमार की सबसे बड़ी फैन हैं. 1966 में आशा पारेख की फिल्म `तीसरी मंजिल` रिलीज हुई थी. यह फिल्म उनकी सफलतम फिल्मों में से एक मानी जाती है.
नासिर हुसैन के साथ अफेयर को लेकर थी सुर्खियों में
alt="" width="630" height="390" /> आशा पारेख अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रही. आशा और नासिर हुसैन के अफेयर की खूब चर्चाएं हुईं थी. यह बात साल 1959 की है. नासिर हुसैन ने शम्मी कपूर को फिल्म ‘दिल दे के देखो’ में लिया था. यही फिल्म आशा पारेख की डेब्यू फिल्म थी. इस वक्त आशा केवल 17 साल की थीं. इसी दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. बता दें कि नासिर हुसैन आमिर खान के चाचा हैं.
शादीशुदा और दो बच्चे के पिता थे नासिर
alt="" width="750" height="563" /> नासिर पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे. इसलिए आशा पारेख ने उनसे शादी नहीं की. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुद कहा था कि वो नहीं चाहती थीं कि नासिर हुसैन कभी भी अपने परिवार से अलग हों. इस वजह से उन्होंने शादी नहीं की. आशा पारेख प्यार में असफल होने के बाद उन्होंने शादी नहीं करने का फैसला किया. पारेख ने जिंदगी भर सिंगल रहने का फैसला किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment