महज 13 साल में कई बड़े ब्रांड के लिये गाया जिंगल्स
alt="" width="600" height="769" /> आपको बता दें कि शान के घर में शुरू से ही संगीत का माहौल था. इसलिए शान का बचपन से ही संगीत की तरफ रुझान रहा था. उन्होंने 5 साल की उम्र में पहला गाना गाया था. उन्होंने बंगाली नर्सरी राइम एल्बम रिकॉर्ड किया था. जब शान 13 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था. उसके बाद शान ने भी विज्ञापन फिल्मों के लिए जिंगल्स गाना शुरू कर दिया.
परिंदा फिल्म के गाने से बॉलीवुड में रखा कदम
alt="" width="1280" height="720" /> महज 17 साल की उम्र में शान ने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया. हालांकि उन्हें फिल्म में बस एक लाइन गाने के लिए मिला था. यह फिल्म परिंदा थी जो 1989 में आयी थी. 1989 में शान ने अपनी बहन सागरिका के साथ मिलकर एक एलबम निकाला था, जो सुपरहिट हुई थी.
आरडी बर्मन के गाने से मिली लोकप्रियता
alt="" width="360" height="180" /> शान को बॉलीवुड में लोकप्रियता आरडी बर्मन का गाने से मिली. यग गाना ‘रूप तेरा मस्ताना’ थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1999 में शान ने भूल जा गाना लिखा, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. शान को सांवरिया फिल्म के गाने ‘जब से तेरे नैना’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
कई शोज होस्ट कर चुके हैं शान
alt="" width="1200" height="810" /> शान ने न केवल हिंदी फिल्मों में गाना गाया. बल्कि बंगाली, मराठी, उर्दू, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी गाने गाये हैं. इसके साथ ही उन्होंने `सारेगामापा`, `सारेगामापा लिटिल चैम्प्स`, `स्टार वॉयस ऑफ इंडिया` और `म्यूजिक का महामुकबला` जैसे कई शोज को होस्ट किया हैं. शान उन सिंगर्स में से एक हैं जिन्होंने इंटरनेशनल सिंगर्स के साथ भी गाया है.
शान ने बॉलीवुड के कई हिट गाने गाये
alt="" width="600" height="360" /> शान ने दिल चाहता है, कल हो ना हो, हम तुम, धूम, दस, सलाम-नमस्ते, मुन्ना भाई एमबीबीएस, डॉन, 3 इडियट्स, तारे जमनी पर फिल्मों में गाना गाया है. शान ने तन्हा दिल, माई दिल गोज, कुछ कम, चांद सिफारिश, जबसे तेरा नैना , हे शोना, चार कदम, चैन आपको मिला, वो लड़की है कहां और दिल लेके जैसे कई हिट गाने गाये हैं.
शान की लव स्टोरी रही काफी इंट्रेस्टिंग
alt="" width="600" height="400" /> शान की पर्सनल लाइफ की बात करें को उन्होंने 2003 में अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मुखर्जी से शादी की थी. दोनों की बहुत लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है. दोनों जब मिले तब राधिका 17 साल की थी और शान 24 साल के थे. शान काफी शर्मिले थे. तो एक दिन दोनों बीच पर थे और शान ने हिम्मत करके राधिका को प्रपोज कर दिया. उन्होंने राधिका से कहा कि ये समंदर, ये हवा, ये बादल साक्षी हैं. क्या तुम मुझसे शादी करोगी. राधिका ने हां कहा और फिर शान उनके पेरेंट्स से मिले. दोनों के परिवार वाले राजी थे और दोनों ने फिर शादी कर ली. शान और राधिका के दो बेटे सोहम और शुभ हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment