बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस हैं काजोल
alt="" width="1184" height="666" /> काजोल ने फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उस वक्त वो स्कूल में पढ़ती थीं. आपको बता दें कि काजोल बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस हैं. उन्होंने पर्दे पर हर तरह का किरदार काफी अच्छे से निभाया है. सबसे खास बात ये है कि पर्दे पर वो जितनी मस्ती करती नजर आती हैं असल जिंदगी में भी वो ऐसी ही मस्ती करती हैं.
नेगेटिव रोल के लिए मिला था अवॉर्ड
alt="" width="460" height="460" /> काजोल की फिल्म `गुप्त` 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था. बता दें कि यह रोल काजोल की फिल्मी करियर का सबसे मुश्किल किरदार रहा था. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था. निगेटिव रोल के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड पाने वाली काजोल पहली एक्ट्रेस थीं.
बॉलीवुड के अलावा तमिल फिल्मों में कर चुकीं है काम
alt="" width="1280" height="720" /> काजोल ने अपनी फिल्मी करियर में बाजीगर, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, गुप्त, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, दिलवाले और तांहाजी जैसे कई शानदार फिल्में बनाई. उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल भी जीता. आपको बता दें कि हिंदी फिल्मों के अलावा काजोल ने तमिल फिल्मों में भी काम किया है. वो `Minsaara Kannavu` फिल्म में प्रभुदेवा और अरविंद स्वामी के साथ नजर आई थीं.
पर्दे पर शाहरुख के साथ सबसे हिट रही जोड़ी
alt="" width="712" height="427" /> काजोल ने कई एक्टर के साथ काम किया. लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा शाहरुख के साथ पसंद की गयी. शाहरुख और काजोल जब भी पर्दे पर आते थे तो वो फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आती है. शाहरुख और काजोल ने `बाजीगर`, `डीडीएलजे`, `कुछ कुछ होता है`, `माई नेम इज खान`, `कभी खुशी कभी गम` जैसी कई फिल्मों में काम किया और सभी फिल्में सुपर-डुपर हिट रहीं.
अजय से पहले अक्षय को दिल दे बैठी थीं काजोल
alt="" width="550" height="272" /> क्या आप जानते हैं कि अजय देवगन से पहले काजोल अक्षय कुमार को अपना दिल दे बैठी थीं. काजोल और अक्षय कुमार की दिल्लगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. अक्षय कुमार ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड हसीनाओं को दीवाना बना दिया था. काजोल भी उन लड़कियों में से एक थीं. खबरों की मानें तो काजोल अक्षय का पीछा पार्टी में भी करती थीं.
काजोल के चुलबुलेपन पर फिदा हो गये थे अजय देवगन
alt="" width="835" height="547" /> काजोल ने अपने पति अजय देवगन के साथ भी कई फिल्में की हैं. खबरों की मानें तो अजय देवगन ने जब पहली बार काजोल को देखा तो वो उन्हें बिल्कुल अच्छी नहीं लगी थीं. लेकिन फिर वो उनके उसी चुलबुलेपन पर फिदा हो गये थे. वहीं काजोल को भी टॉल डार्क रफ-टफ लड़के पसंद थे. ऐसे में दोनों को एक दूसरे प्यार हो गया और उन्होंने 24 फरवरी 1999 को शादी कर ली. काजोल और अजय की एक बेटा और बेटी है. फिर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. एक बार फिर काजोल फिल्मों में एक्टिव हो गयी हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment