स्टेट लेवल एथलीट रह चुकी हैं जेनेलिया
alt="" width="686" height="514" /> बता दें कि जेनेलिया ने बांद्रा के Apostolic Carmel High School से पढ़ाई की है. आगे की पढ़ाई उन्होंने सैंट ऐंड्रयू कॉलेज से की थी. जेनेलिया को लगता था कि उनके लिए MNC’s में जॉब करना सही रहेगा. उनकी स्पोर्ट्स में भी खूब दिलचस्पी थी. बता दें कि जेनेलिया स्टेट लेवल एथलीट रह चुकी हैं और नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर भी हैं.
15 साल की उम्र में मिला था एड शूट
alt="" width="500" height="375" /> हम आपको बताते हैं 15 साल की जेनेलिया का किस्सा. जो शायद ही किसी को पता होगी. जेनेलिया केवल 15 साल की थीं, जब उन्हें पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला था. दरअसल जेनेलिया किसी शादी में पहुंची थीं, जहां वह ब्राइडमेड के रूप में आयी थी. यहां उनको मेकर्स ने एक ऐड के लिए चुन लिया, जो किसी और के साथ नहीं बल्कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ था.
अमिताभ के साथ की शूट करने से किया था इनकार
alt="" width="1024" height="512" /> जेनेलिया को पार्कर पेन के एड के लिए सेलेक्ट किया गया था. हालांकि बस दो दिन के बाद जेनेलिया के एग्जाम थे. इसलिए उन्होंने शुरुआत में एड करने से इनकार कर दिया था. लेकिन डायरेक्टर ने समझा-बुझाकर जेनेलिया को इस एड के लिए किसी तरह राजी कर लिया. अमिताभ बच्चन के साथ इस एड से उन्हें काफी पॉप्युलैरिटी मिली. इसके बाद जेनेलिया ने कई एड किये. इस एड शूट के बाद जेनेलिया की किस्मत चमक गयी. एक्ट्रेस की पहली फिल्म रितेश देशमुख के साथ `तुझे मेरी कसम` थी. बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए जेनेलिया पहले राजी नहीं हुई थी. क्योंकि वो एक्टिंग में अपना करियर बनाना ही नहीं चाहती थीं. लेकिन क्रू 2 महीने तक जेनेलिया के पीछे पड़े रहें. आखिर में एक्ट्रेस तैयार हो गयीं.
बॉलीवुड के अलावा कई फिल्मों में कर चुकी है काम
alt="" width="1280" height="720" /> जेनेलिया ने `तुझे मेरी कसम` के अलावा `मस्ती`, `मेरे बाप पहले आप`, `जाने तू या जाने ना`, `लाइफ पार्टनर`, `चांस पे डांस`, `फोर्स` जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आयी. इसके अलावा एक्ट्रेस तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर रितेश से हुई थी मुलाकात
alt="" width="1280" height="720" /> आपको बता दें कि ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर रितेश से जेनेलिया की मुलाकात हुई थी. जेनेलिया ने रितेश को देखकर सोचा था कि वे दूसरे नेताओं के बेटों जैसे नकचड़े होंगे. इसलिए दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक इग्नोर किया. लेकिन बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गये.
फिल्म की शूटिंग के बाद हुआ प्यार का एहसास
alt="" width="500" height="553" /> ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग खत्म होने के बाद रितेश मुंबई वापस लौट गये. रितेश को जेनेलिया की कमी खलने लगी. जेनेलिया का भी कुछ यही हाल था. दोनों को समझने में काफी समय लगा कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. फिर उनका प्यार धीरे-धीरे बढ़ता गया.
9 सालों तक चला सीक्रेट लव अफेयर को रखा प्राइवेट
alt="" width="600" height="466" /> रितेश देशमुख और जेनेलिया का सीक्रेट लव अफेयर 9 साल तक चला. दोनों ने किसी को भनक भी नहीं लगने दी. इनकी शादी हिंदू और क्रिश्चयन दोनों तरीके से हुई थी. 3 फरवरी 2012 में जेनेलिया डिसूजा ने रितेश से शादी की थी. रितेश और जेनेलिया अब दो बच्चों के माता पिता हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment