फिल्म ‘आपका सुरूर’ से किया एक्टिंग डेब्यू
alt="" width="600" height="400" /> हिमेश रेशमिया ने संगीत के अलावा एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमायी. साल 2007 में आयी फिल्म ‘आपका सुरूर’ में हिमेश ने डेब्यू किया. इसके अलावा उन्होंने कर्ज और कजरारे जैसी कई फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं हिमेश रेशमिया पहले ऐसे आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने लंदन के वेम्बले स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस दी है. इसे भी पढ़ें : UP">https://lagatar.in/up-dumper-tramples-kanwariyas-5-killed-two-in-critical-condition/">UP
: डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा, 5 की मौत, दो की हालत गंभीर
बॉलीवुड को इन गानों को दी अपनी आवाज
alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि हिमेश रेशमिया ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने दिये हैं. हिमेश ने आपकी खातिर, नाम है तेरा, वीरानिया, आपकी कशिश, यूं तेरा-मेरा मिलना, कुछ तो समझो ना- जैसे कई गानों को अपनी आवाज दी है. हिमेश सिंगर के साथ-साथ टीवी रिएलिटी शो को भी जज करते हैं. हिमेश रेशमिया ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ और सा रे गा मा पा जैसे कई म्यूजिक शो में बतौर जज शामिल हुए हैं. इसे भी पढ़ें : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-people-are-still-waiting-for-water-the-water-tower-built-at-a-cost-of-35-lakhs-is-useless/">कोडरमा:
लोगों को अब भी पानी का इंतजार, 35 लाख की लागत से बना जलमीनार बेकार
पत्नी की सहेली पर दिल हार बैठे थे हिमेश
alt="" width="600" height="400" /> हिमेश रेशमिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. हिमेश ने 1995 में कोमल नाम की लड़की से शादी की थी. फिर कोमल की ही सहेली सोनिया कपूर पर दिल हार बैठे. उन्होंने बीवी और बच्चे को छोड़कर प्रेमिका से शादी कर ली. हालांकि हिमेश ने सोनिया से अफेयर की बात को हमेशा गलत बताया. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-23-july-2022-rajesh-thakur-strict-on-cross-voting-deepak-prakashs-personal-bill-fine-if-not-vote-hemant-strict-about-forest-areas-emphasis-on-indigenous-education-model-cb/">सुबह
की न्यूज डायरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment