https://www.instagram.com/p/DHnMYv9zIix/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> माधुरी दीक्षित का डेब्यू : बता दें, माधुरी ने साल 1984 फिल्म अबोध से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह बंगाली एक्टर तपस पॉल के अपोजिट नजर आई थी. तपस की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. दिलचस्प बात यह है कि जब एक्टर के तौर पर फ्लॉप हो चुके सुभाष घई ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा, तो उन्होंने माधुरी को अपनी फिल्म में मौका दिया. इसके बाद माधुरी के करियर ने रफ्तार पकड़ ली और वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार हो गईं. इसके बाद माधुरी ने आवारा बाप (1985), स्वाति (1986), हिफाजत, उत्तर दक्षिण, मोहरे (1987), खतरों के खिलाड़ी, दयावान, तेजाब (1988) और वर्दी (1989) में नजर आईं, लेकिन कोई पहचान नहीं मिली. फिर बतौर एक्टर फिल्मों में फ्लॉप हुए सुभाष घई ने फिल्म डायरेक्टर बनने का फैसला लिया. डायरेक्टर ने बदल डाली किस्मत : सुभाष घई ने 9 लगातर हिट फिल्में (कालीचरण, विश्वनाथ, गौतम गोविंदा, कर्ज, क्रोधी, विधाता, हीरो, कर्मा) डायरेक्ट करने के बाद साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म राम-लखन में अनिल कपूर के अपोजिट माधुरी दीक्षित को कास्ट किया. इसके बाद माधुरी ने बॉलीवु में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. राम लखन के बाद माधुरी को सुभाष की संजय दत्त, जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म खलनायक में देखा गया था, जो आज भी ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल है. माधुरी दीक्षित को पिछली बार फिल्म भूल-भुलैया 3 (2024) में मंजुलिका के रोल में देखा गया था.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

बर्थडे स्पेशल : डेब्यू के 5 साल तक नहीं चली माधुरी की कोई फिल्म, फिर चमकी किस्मत

Lagat desk : एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज अपना 58वां बर्थडे बना रही है. उनके इस खास मौके पर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उनहे जन्मदिन की बधाईयां दे रहे है. तो वहीं माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म अबोध से की थी, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था और माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनने के लिए कॉलेज में दाखिला भी ले लिया था.हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था. जल्द ही माधुरी को दोबारा फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे और उन्होंने वापसी की, जिसके बाद उन्होंने तेज़ाब, दिल, बेटा, हम आपके हैं कौन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों से खुद को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शामिल कर लिया.