Search

बर्थडे स्पेशल : रजनीकांत की फिल्म ‘पदयप्पा’ 25 साल बाद री-रिलीज

Lagatar desk : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए मेकर्स ने उनकी सुपरहिट फिल्म ‘पदयप्पा’ को 25 साल बाद, आज 12 दिसंबर को एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज किया है.

 

 

1999 में रिलीज हुई पदयप्पा रजनीकांत के करियर की सबसे लोकप्रिय और आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. उनके दमदार एक्शन, स्टाइल और यादगार डायलॉग्स ने इस फिल्म को कल्ट-स्टेटस दिलाया था. अब इतने वर्षों बाद फिल्म को बड़े पर्दे पर फिर से देखने का मौका मिल रहा है, जिससे फैंस बेहद उत्साहित हैं.सोशल मीडिया पर भी फिल्म की री-रिलीज को लेकर जबरदस्त चर्चा है, और सिनेमाघरों में जश्न जैसा माहौल दिखाई दे रहा है.

 

पदयप्पा 2 भी लाइन में


रजनीकांत की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में पदयप्पा 2 (Padayappa 2) का नाम भी शामिल है. खास बात यह है कि आज यानी 12 दिसंबर को पदयप्पा के पहले भाग का री-रिलीज किया जा रहा है, ताकि दर्शक एक बार फिर इस क्लासिक फिल्म का आनंद ले सकें.

 

 

कुली 2 की तैयारी शुरू

 

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ की सफलता के बाद मेकर्स अब ‘कुली 2’ पर काम शुरू करने की तैयारी में हैं. हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका प्लान काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है.

 

लोकेश कनगराज के साथ नया प्रोजेक्ट

सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही प्रसिद्ध निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ भी एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह फिल्म साउथ इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और भव्य फिल्मों में से एक हो सकती है. फैंस इस कोलैबोरेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं और आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp