छोटे पर्दे पर साक्षी तंवर के साथ खूब जमी जोड़ी
alt="" width="640" height="400" /> राम कपूर ने छोटे पर्दे पर कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया. लेकिन साक्षी तंवर के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी अलग थी. राम-साक्षी ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल में एक साथ काम किया. इस शो को जबरदस्त टीआरपी मिली थी.
लिपलॉक सीन देकर आये थे सुर्खियों पर
alt="" width="900" height="600" /> ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ शो में राम कपूर के एक सीन ने रातों रात इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी थी. राम कपूर ने 40 साल की उम्र में इंटीमेट सीन किया था. ये सीन भी काफी चर्चा में भी रहा था. राम ने अपनी को-स्टार के साथ लिपलॉक भी किया था. दोनों के बीच एक इंटीमेट सीन शूट किया गया था. 17 मिनट के इंटीमेट सीक्वेंस ने सनसनी मचा दी थी. टीवी पर इतनी बोल्डनेस इससे पहले शायद ही इन दोनों एक्टर्स ने दिखाई हो.
`हिना` सीरियल से की करियर की शुरुआत
alt="" width="500" height="300" /> राम कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में `हिना` सीरियल से की थी. इसके बाद राम कपूर कई सीरियल्स में नजर आये. उन्होंमे कसम से, बड़े अच्छे लगते हैं, कर ले तू भी मोहब्बत, दिल की बातें दिल ही जाने, घर एक मंदिर, कभी आये ना जुदाई में काम किया.
फिल्मों के अलावा वेबसीरीज में भी आये नजर
alt="" width="970" height="545" /> राम ने कई फिल्मों में भी काम किया. ये फिल्म हमशकल, लवयात्री, कुछ कुछ लोचा है, मेरे डैड की मारुति हैं. राम `अभय` और `अभय 2` वेब सीरीज से भी नजर आ चुके हैं.
राम ने 30 किलो किया था वेट लॉस
alt="" width="680" height="685" /> बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब राम कपूर अपने बढ़ते वजन के कारण काफी परेशान हो गये थे. पहले उनका वजन 120 किलो था. राम कपूर ने 30 किलो वेट लॉस किया था.
2003 में गौतमी गाडगिल की रचाई शादी
alt="" width="551" height="310" /> 14 फरवरी 2003 में राम कपूर में गौतमी गाडगिल से शादी कर ली थी. दोनों एक दूसरे से सीरियल `घर एक मंदिर` के सेट पर मिले थे. यहीं दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. राम और गौतमी के दो बच्चे भी हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment