: पाकिस्तान के टीवी पत्रकार इमरान रियाज खान गिरफ्तार, सेना के खिलाफ घृणा पैदा करने का आरोप)
बैंड बाजा बारात बॉलीवुड में किया था डेब्यू
alt="" width="600" height="400" /> रणवीर की फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2010 में फिल्म `बैंड बाजा बारात` से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. डायरेक्टर मनीष शर्मा ने भी इस फिल्म से डेब्यू किया था. फिल्म में रणवीर सिंह ने एक छोटे शहर के लड़के की भूमिका निभाई थी. एक्टर `बिट्टु शर्मा` फिल्म में एक सक्सेसफुल वेडिंग प्लानर बनकर पॉपुलर हो गये थे.
पहली फिल्म के लिए मिला था डेब्यू अवॉर्ड
तब उन्होंने सोचा नहीं होगा कि उन्हें इंडस्ट्री में इतना प्यार मिलेगा कि आज वो दर्शकों के दिलों में राज करेंगे. पहली फिल्म के लिए उन्हें डेब्यू अवॉर्ड भी मिला. धीरे-धीरे रणवीर ने इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व जमाना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.2013 में लेडीलव दीपिका के साथ बनायी रामलीला
alt="" width="600" height="400" /> 2013 में रणवीर सिंह ने `लूटेरा` फिल्म में एक छोटे से चोर की भूमिका निभाई थी. इसी साल वह संजय लीला भंसाली की फिल्म `गोलियों की रासलीलाः रामलीला` में भी नजर आये थे. यह लेडीलव दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह की पहली फिल्म थी. भंसाली संग रणवीर सिंह इस फिल्म से मोस्ट लव्ड और देश के टॉप एक्टर्स में शुमार हो गये. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई.
`बाजीराव मस्तानी` और `पद्मावत` ने भी बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्ड कमाई
alt="" width="600" height="400" /> इसके बाद संजय लीला भंसाली के साथ रणवीर सिंह की फिल्म `बाजीराव मस्तानी` और `पद्मावत` आयी. यह दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी. रिकॉर्ड कमाई कर यह फिल्म टॉप लिस्ट में शुमार हुईं.
83 में क्रिकेटर बनकर फैंस के दिलों मे किया राज
alt="" width="600" height="400" /> इसके बाद रणवीर सिंह मसाला मूवी स्पेस में नजर आये. रोहित शेट्टी संग फिल्म `सिंबा` में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई. थोड़ा सीरियस रोल करके भी रणवीर सिंह ने खुद को साबित कर दिया. `गली ब्वॉय` में रणवीर सिंह ने फिर एक अलग रोल निभाया. आखिरी फिल्म रणवीर सिंह की 83 और `जयेशभाई जोरदार` थी. जिसमें वह क्रिकेटर बनकर और गुजराती पति बनकर बड़े पर्दे पर उतरे.
प्लेबैक सिंगिंग डेब्यू कर रणवीर ने खुद को किया साबित
alt="" width="600" height="400" /> एक्टर ने फिल्म `लेडीज वर्सेस रिकी बहल` में प्लेबैक सिंगिंग डेब्यू कर खुद को फिर साबित किया. उन्होंने रैपिंग कर फैंस को बता दिया था कि सिंगिंग भी उनकी कमाल की है. लेकिन जब `गली ब्वॉय` में उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग की और एल्बम के ज्यादातर गाने उन्होंने गाये तो यह साबित हो गया कि रणवीर सिंह लाखों में एक आर्टिस्ट हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment