`छोटी बहू` के अलावा कई टीवी सीरियल्स में किया काम
alt="" width="600" height="551" /> रुबीना ने कई टीवी सीरियल में काम किया है. उसने `शक्तिः अस्तित्व के अहसास की’, `सास बिना ससुराल`, `पुनर्विवाह`, `देवों के देव महादेव`, `तू आशिकी` जैसे कई शो में काम किया. आइये उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.
मिस शिमला भी रह चुकी है रुबीना
alt="" width="600" height="600" /> रुबीना की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने शिमला के पब्लिक स्कूल और सेंट बेड्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने 2006 में मिस शिमला प्रतियोगिता में भाग लिया था. रुबीना ने मिस शिमला का ताज अपने नाम किया था. उन्होंने 2008 में चंडीगढ़ में आयोजित मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट का भी खिताब अपने नाम किया था.
किन्नर बहू का किरदार निभाकर फेमस हुई रुबीना
alt="" width="600" height="463" /> रुबीना `शक्ति- अस्तित्व के एहसास की` सीरियल में भी नजर आयी थी. इसमें उन्होंने एक किन्नर बहू का रोल निभाया था. इस तरह का रोल करना काफी चैलेंजिंग था. रुबीना ने इस किरदार को काफी अच्छे से निभाया. दर्शकों ने उनके अभिनय की काफी सराहना भी की. टीवी सीरियल में रुबीना ने शुरू से ही एक संस्कारी बहू और बेटी का किरदार निभाया है. सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं. रुबीना जितनी संस्कारी है उतनी ही बोल्ड है. यह बात दर्शकों को तब समझ में आया जब उन्होंने बिग बॉस 14 में भाग लिया. इस शो की विनर भी बनीं.
पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही रुबीना
alt="" width="600" height="336" /> प्रोफेशनल लाइफ में रुबीना काफी सुर्खियों में रही. लकिन अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो काफी चर्चा में रही. अभिनव से शादी करने से पहले रुबीना टीवी एक्टर अविनाश के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि दोनों का रिलेशन लंबे समय तक नहीं चल पाया. खबरों की मानें तो दोनों ने चुपचाप शादी भी कर ली थी. लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया था. 2013 में अविनाश और रुबीना का ब्रेकअप हो गया.
ब्रेकअप के बाद अभिनव शुक्ला से रुबीना ने की शादी
alt="" width="850" height="550" /> रुबीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अविनाश का दूसरे एक्ट्रेस के साथ अफेयर था. इसलिए दोनों का ब्रेकअप हो गया. अविनाश से ब्रेकअप के बाद रुबीना को अभिनव शुक्ला को दिल दे बैठी. 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गये. बता दें कि सीरियल के अलावा रुबीना ने टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 में भी देखा गया था. उनके पति अभिनव शुक्ला भी इस शो का हिस्सा थे. हालांकि सबको हराकर रुबीना ने बिग बॉस विनर का टैग अपने नाम किया था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment