Search

Birthday Special : रिंकू भाभी बनकर घर-घर में फेमस हुए सुनील, आसान नहीं था टीवी से बॉलीवुड तक का सफर

LagatarDesk :    मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का आज अपना 44वां  जन्मदिन मना रहे हैं. सुनील ने कभी `गुत्थी`  बनकर तो  कभी `डॉक्टर मशहूर गुलाटी`  तो कभी `संतोष भाभी`  बनकर फैंस का मनोरंजन किया है. यह एक ऐसा नाम हैं जो जब भी स्क्रीन पर दिखाई देता है, तो लोग हंसने को मजबूर हो जाते हैं. उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त है कि स्क्रीन पर उनके होने से ही लाफ्टर की गारंटी बन जाती है. कॉमेडी जगत में उनका नाम ही काफी है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.

टीवी से बॉलीवुड का सफर काफी मुश्किलों वाला रहा

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/5lnu6rc8_sunil-grover-instagram_625x300_05_June_19.jpg"

alt="" width="650" height="400" /> आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के डबवाली में हुआ. उनके पिता का नाम जे एन ग्रोवर हैं. सुनील ने आर्य विद्या मंदिर से पढ़ाई की है. उन्होंने गुरु नानक कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएश किया है. ग्रोवर के लिए टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर आसान नहीं था. शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुनील ग्रोवर पहले केवल 500 रुपये कमाते थे. इस बात का खुलासा खुद ग्रोवर ने किया था.

बचपन से ही था उन्हें एक्टिंग का शौक

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/download-12-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   सुनील ग्रोवर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से थियेटर में मास्टर्स डिग्री भी ली है. उन्हें कॉलेज के नाटक में भाग नहीं लेने दिया गया था. उन्हें बचपन में फिल्में देखने का भी शौक था. ग्रोवर अमिताभ बच्चन और शाहरुख की फिल्में देख उनकी तरह बनने का सपना देखते थे.

जसपाल भट्टी के शो से की करियर की शुरुआत

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/maxresdefault-2.jpg"

alt="" width="1280" height="720" /> सुनील ने काफी वक्त तक थियेटर में काम करते रहे. इसी दौरान उन्हें कॉमेडियन जसपाल भट्टी के शो ‘प्रोफेसर मनी प्लांट’ में काम करने का मौका मिला. इस शो के बाद उन्हें सब टीवी के शो ‘गुटर गू’ में देखा गया. यह शो साइलेंट कॉमेडी था, जिसमें एक भी डायलॉग नहीं था.

‘गुटर गू’  शो ने चमका दी ग्रोवर की किस्मत

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/news-hin52087.jpg"

alt="" width="800" height="800" /> ‘गुटर गू’  शो ज्यादा नहीं चला लेकिन उनके अभिनय ने लोगों के दिलों में छाप छोड़ दी. इस शो के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ग्रोवर ने एक के बाद एक कई शो किये. इनमें ‘चला लल्लन हीरो बनने’, ‘क्या आप पांचवी फेल चंपू हैं’. ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘मेड इन इंडिया’ जैसे शो शामिल हैं.

`प्यार तो होना ही था` से बॉलीवुड में रखा कदम

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/download-13.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सुनील ने फिर फिल्मों में हाथ आजमाया. 1998 में प्यार तो होना ही था में वो बार्बर के किरदार में नजर आये थे. उन्होंने ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘फकीरा’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘गब्बर इज बैक’, ‘गजनी’ और ‘भारत’ जैसी फिल्में की. रेडियो मिर्ची पर सुनील ग्रोवर का रेडियो शो हंसी के फव्वारे भी काफी हिट रहा.

कपिल शर्मा शो के डॉ गुलाटी से घर-घर में हुए फेमस

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/gulati.jpg"

alt="" width="618" height="347" />   सुनील ने काम तो बहुत किया, लेकिन कपिल शर्मा शो ने उनकी किस्मत बदल दी. इस शो में गुत्थी,  रिंकू भाभी और डॉ गुलाटी जैसे किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनायी. रिंकू भाभी के गाने `आप आयें हैं`  हो या फिर `मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते`  इतने हिट हुए कि लोगों की जुबां पर चढ़ गये. लेकिन कपिल शर्मा से झगड़ा होने के बाद सुनील ने इस शो से दूरी बना ली.

सुनील की वाइफ हैं इंटीरियर डिजाइनर

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/857370-sunil-grover-beautiful-wife-aarti-grover-details.jpg"

alt="" width="722" height="1087" /> सुनील की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी आरती ग्रोवर है. आरती पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. उनका एक बेटा भी है,  जिसका नाम मोहन हैं. सुनील को इस इंडस्ट्री में 20 साल हो चुके हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp