Search

बिशप हार्टमैन एकेडमी दोनों वर्गों के फाइनल में

  • आईसीएसई रांची जोनल अंडर-19 वॉलीबॉल
Ranchi : बिशप हार्टमैन एकेडमी आरा गेट, नामकुम के बालक- बालिकाओं ने आईसीएसई अंडर-19 वॉलीबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में बिशप हार्टमैन की बालिका टीम ने एसडीए मेटास बरियातू स्कूल को लगातार 2 सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं बिशप हार्टमैन की बालक टीम ने लगातार दो सेटों में संत चार्ल्स स्कूल धुर्वा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 जून को डॉन बॉस्को स्कूल, कोकर में खेला जाएगा. बिशप हार्टमैन के खिलाड़ियों द्वारा उच्च कोटि के प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य फादर टी किंडो एवं उप प्राचार्य फादर सुनील बरवा और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/completely-covered-monsoon-in-jharkhand-maximum-rainfall-in-simdega/">झारखंड

में पूरी तरह छाया मॉनसून, सिमडेगा में सबसे अधिक बारिश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp