बिष्टुपुर: दिल्ली की साबिया शैफी को इंसाफ दिलाने के लिए युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

Jamshedpur : बिष्टुपुर स्थित मुख्य गोलचक्कर पर रविवार की शाम सात बजे सैकड़ों युवा इकट्ठा हुए. महाकाल वॉयस के संरक्षक दीपक मिश्रा के नेतृत्व में दिल्ली की बेटी साबिया शैफी को इंसाफ़ दिलाने की मांग करते हुए सड़क पर कैंडल मार्च निकाला गया. इस कैंडल मार्च में जमशेदपुर युवा मंच ने भी सहयोग दिया. कैंडल मार्च बिष्टुपुर गोलचक्कर से लेकर छप्पन भोग तक निकाला गया. कैंडल मार्च में शामिल युवाओं का कहना है कि 27 अगस्त को संगम विहार की रहने वाली साबिया शैफी की बेरहमी से हत्या की गई. वह दिल्ली में सिविल डिफेंस में काम करती थी, तो उसे आखिरकार हरियाणा के फ़रीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड क्यों ले जाया गया. दिल्ली पुलिस एवं दिल्ली सरकार इस पर जवाब दे. युवाओं ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. कैंडल मार्च में उदित यादव, मनमोहन तिवारी, प्रिंस सिंह, गुरताज सिंह, अभिषेक प्रसाद, राकेश, सागर, आयुश अनमोल, उमेर, जश्न, सुशील, साहिल दुबे एवं साहिल ठाकुर के साथ कई अन्य युवा शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment