Search

बिष्टुपुर : गुरुद्वारा बस्ती में अजायब कौर के घर में घुस कर 200 महिला-पुरुष ने की तोड़फोड़, घर खाली करने को कहा

Jamshedpur : बिष्टुपुर के गुरुद्वारा बस्ती में गुरुवार की दोपहर लगभग 200 महिला और पुरुष अजायब कौर के घर पर कब्जा करने पहुंचे. उन्होंने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उक्त घर को अपना बताकर खाली करने को कहा. यह आरोप लगाते हुए अजायब कौर ने कहा कि यह घर उनके नाना प्रताप सिंह का था. लगभग वर्ष 2007-2008 में घर उनकी मां अजीत कौर के नाम पर हो गया. उन्होंने कहा कि 200 की संख्या में आए लोगों को वे नहीं पहचानती हैं. उनलोगों ने धक्का-मुक्की की और घर का ताला और सामान तोड़ दिया. धक्का-मुक्की करते देख उनका छोटा बेटा चरणपाल सिंह सामने आया तो कब्जा करने आए लोगों ने साथ आई महिलाओं को आगे कर दिया. वे लोग अपने साथ एक डोबरमैन कुत्ता भी लेकर आए थे. अजायब कौर ने उनलोगों से बार-बार पूछा कि आपलोग कौन हैं, लेकिन किसी ने अपना नाम नहीं बताया. उन्होंने घर खाली करने को कहा. इसे भी पढ़ें : गुलाब">https://lagatar.in/gulab-effect-water-enters-dozens-of-houses-in-lower-reaches-of-badajamda-city-drains-overflowing/">गुलाब

का असर: बड़ाजामदा शहर के निचले इलाके के दर्जनों घरों में घुसा पानी, नाले उफान पर
इतने लोगों के आने पर बिष्टुपुर थाना को सूचना भी दी गई. बिष्टुपुर पुलिस वहां पहुंची और सभी को हटाया. अजायब कौर शाम अपने पुत्रों के साथ जाकर इस मामले में थाना में लिखित शिकायत करेंगी. चरणपाल सिंह ने उनलोगों का वीडियो भी बनाया है. अजायब कौर के तीन बेटे हैं. बड़ा बेटा चंद्रपाल सिंह चालक है. मंझला बेटा हंसपाल सिंह महिंद्रा फाइनांस में चाईबासा में पदस्थापित है और छोटा बेटा चरणपाल सिंह जिओ कंपनी में काम करता है. उक्त घर को लेकर एसडीओ कोर्ट में कई वर्ष से केस भी चल रहा है. घर पर शहर के एक व्यवसायी कब्जा करना चाहते हैं. उन्होंने कई बार रुपए का प्रलोभन भी दिया. कोरोना काल के चलते केस आगे नहीं बढ़ पाया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp