Jamshedpur : बिष्टुपुर स्थित दक्षिण भारतीय समुदाय के प्रसिद्ध उत्तरा सबरीमलाई धर्म सास्था मंदिर में रविवार से 73वें प्रीति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. आठ दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान में शृंगेरी मठ के दो पुरोहित सहित दक्षिण भारत के 10 पंडितों का दल जमशेदपुर आया है. आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के चैयरमैन सह टाटा स्टील के पूर्व खेल अधिकारी पीएन शंकरन ने बताया कि बीते वर्ष कोविड -19 के कारण वृहत पैमाने पर पूजा-अर्चना नहीं की गई थी. इस बार आयोजन को वृहद् स्तर पर किया जा रहा है. इसमें समाज के लोगों का यथासंभव सहयोग है. 21 नवम्बर को सभी देवी-देवताओं के संकल्प से महोत्सव की शुरुआत होगी. इसे भी पढ़ें : माओवादी">https://lagatar.in/the-arrest-of-maoist-prashant-bose-and-sheela-marandi-was-the-result-of-a-conspiracy-in-the-naxalite-organization/">माओवादी
प्रशांत बोस व शीला मरांडी की गिरफ्तारी नक्सली संगठन में साजिश का नतीजा! 22 नवम्बर को भगवान गणेश की वंदना के बाद कलश स्थापित किए जाएंगे. तत्पश्चात नवग्रह की पूजा होगी. होम एवं आरती के उपरांत प्रसाद वितरण होगा. उन्होंने बताया कि आठ दिवसीय इस अनुष्ठान में भगवान का अलग-अलग अन्न और फलों का भोग लगाया जाएगा. महोत्सव के समापन के दिन भजन कार्यक्रम होगा. इसमें पीकेएम रवि और उनके ग्रुप की ओर से भजन प्रस्तुत किया जाएगा. प्रेस वार्ता में मंदिर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एन राममूर्ति, उपाध्यक्ष केपीजी कृष्ण नायर, महासचिव केएस जयरामन, मुरलीधरन, उद्योगपति रमेश अग्रवाल, नागराज सहित अन्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
बिष्टुपुर : धर्म सास्था मंदिर में कल से 73वां प्रीति महोत्सव, तैयारी पूरी

Leave a Comment