Ranchi : युवाओं को ड्रोन टेक्नोलॉजी में दक्ष बनाने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा ने EduRade (आरसी हॉबीटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं. इस साझेदारी के तहत ड्रोन तकनीक से संबंधित छह उद्योग-उन्मुख प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे.
यह समझौता बीआईटी मेसरा के कुलसचिव, डीन (अनुसंधान, नवाचार एवं उद्यमिता), यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के निदेशक तथा EduRade के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और पेशेवरों को ड्रोन संचालन, विकास एवं जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (GIS) के क्षेत्र में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है.
प्रस्तावित कोर्स के नाम
ड्रोन रिपेयर एवं मेंटेनेंस
ड्रोन फॉरेंसिक
ड्रोन प्रोग्रामिंग
ड्रोन बिल्डिंग
ड्रोन जीआईएस डेटा फ्यूज़न
जीआईएस एप्लिकेशन हेतु ड्रोन टेक्नोलॉजी
इन पाठ्यक्रमों को इस प्रकार तैयार किया गया है कि वे अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) उद्योग में वर्तमान कौशल अंतर को भर सकें. सभी कोर्स व्यावहारिक प्रशिक्षण और वास्तविक जीवन के अनुप्रयोगों पर केंद्रित होंगे.
यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के निदेशक ने कहा कि यह समझौता बीआईटी मेसरा की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत संस्थान उद्योग की मांगों के अनुरूप छात्रों को आधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित कर रहा है. उन्होंने कहा कि EduRade के साथ यह पहल छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होगी.
EduRade, जो ड्रोन अनुसंधान और प्रशिक्षण के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखता है, प्रतिभागियों को तकनीकी नवाचारों और व्यावसायिक उपयोग की गहरी समझ प्रदान करेगा.
कोर्स की विस्तृत जानकारी, पंजीकरण तिथियां एवं प्रवेश प्रक्रिया एमओयू के क्रियान्वयन के बाद शीघ्र ही बीआईटी मेसरा और EduRade की आधिकारिक वेबसाइटों व सोशल मीडिया पर जारी की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment