Search

BIT मेसरा ने केस स्टडी प्रतियोगिता के माध्यम से सस्टेनेबल इनोवेशन को बढ़ावा दिया

Ranchi : BIT मेसरा के प्रबंधन अध्ययन विभाग ने 'कर्तव्य'25' नामक राष्ट्रीय स्तर की सस्टेनेबिलिटी-आधारित केस स्टडी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया. 

‘टीम सस्टेनेबिलिटी’ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य देशभर के युवाओं को चक्रीय अर्थव्यवस्था (Circular Economy) और सतत नवाचार (Sustainable Innovation) जैसे ज्वलंत पर्यावरणीय विषयों पर समाधान प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करना था.

 

प्रतियोगिता को पूरे भारत से जबरदस्त प्रतिसाद मिला, जिसमें 100 से अधिक टीमों ने पंजीकरण कराया. कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद कुल 21 फाइनलिस्ट टीमें बीआईटी मेसरा परिसर में अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित की गईं.

 

प्रतिद्वंद्वियों ने कई महत्त्वपूर्ण और व्यावहारिक विषयों पर समाधान प्रस्तुत किए, जिनमें प्रमुख थे:

  •  "कचरे से धन" मॉडल द्वारा धान के पुआल का उपयोग
  • भारत में सर्कुलर इकोनॉमी के लिए रणनीतिक रूपरेखा
  •  ईवी बैटरियों में टिकाऊ तकनीकी नवाचार

 

कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह पौधारोपण के साथ हुआ जिसमें कर्तव्य'25 के संकाय समन्वयक डॉ आनंद प्रसाद सिन्हा ने मुख्य अतिथियों – डॉ सुप्रियो रॉय (विभागाध्यक्ष) और डॉ नीरज मिश्रा (सहायक प्रोफेसर) – को पौधे भेंट किए जो इस आयोजन के हरित मूल्यों का प्रतीक रहा.

 

प्रतियोगिता में प्रस्तुत समाधानों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित जूरी पैनल ने किया, जिसमें शामिल थे  डॉ सुजाता प्रियंबदा दाश, डॉ नम्रता निगम, डॉ दिलीप कुमार सिंह, श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ आनंद प्रसाद सिन्हा और डॉ पवन कुमार तिवारी.

 

एक दिवसीय आयोजन का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ

  • प्रथम स्थान: Biod – (Reva University, Bengaluru)
  • द्वितीय स्थान: Think Tank– (BIT Lalpur)
  • तृतीय स्थान (संयुक्त रूप से): Green Infinity (GSMS Dhanbad) & Azeedo (BIT Mesra)
  • सांत्वना पुरस्कार: Inquisitors (IIM Ranchi) एवं Ameya (BIT Lalpur)

 

कार्यक्रम के अंत में ‘टीम सस्टेनेबिलिटी’ की अध्यक्ष छवि जैन ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों, संकाय सदस्यों और आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस आयोजन को पर्यावरणीय चेतना और नवाचार की दिशा में एक छोटा लेकिन सशक्त कदम बताया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp