Search

Bitcoin बन सकता है निवेश के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म

LagatarDesk: मार्केट में Bitcoin">https://bitcoin.org/en/">Bitcoin

कंपनी की ओर निवेशकों का आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है. इसमें निवेश करने से निवेशकों को अधिक रिटर्न भी मिल रहा है. भारत में पहली बार युवा निवेश कर रहे हैं. ये बाते क्रिप्टोकरेंसी">https://coinmarketcap.com/hi/all/views/all/">क्रिप्टोकरेंसी

एक्सचेंज Unocoin">https://www.unocoin.com/">Unocoin

के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सात्विक विश्वनाथ ने कहा. इसे भी पढ़ें:आदिवासी">https://lagatar.in/dumbariburu-is-a-symbol-of-tribal-identity-and-ulugulan/16529/">आदिवासी

अस्मिता और उलगुलान का प्रतीक है डुंबारीबुरू

सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म भारत

ब्लूमबर्ग">https://www.bloomberg.com/asia">ब्लूमबर्ग

के अनुसार, क्रिप्टोकरेंसी का कुल बाजार मूल्य गुरुवार को पहली बार $ 1 ट्रिलियन से अधिक था. 1 Bitcoin की कीमत आज 2987900.56 रु है.  Bitcoin की कीमतों में 37,000 डॉलर की बढोतरी हुई है.पिछले 6 महीने में तीन तिहाई नये भारतीय निवेशक जुड़े हैं.वजीर एक्स के मुख्य कार्यकारी निश्चल शेट्टी का मानना है कि भारत सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है. इसे भी पढ़ें:TCS">https://lagatar.in/tcss-consolidated-net-profit-over-7-record-for-last-9-years-broken/16539/">TCS

का कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट में 7 फीसदी से अधिक वृद्धि, पिछले 9 सालों का रिकार्ड टूटा

 भविष्य में Bitcoin को सोने के विकल्प के रुप में देखा जायेगा

जेपी">https://www.jpmorganchase.com/">जेपी

मॉर्गन चेस एंड कंपनी ने सोमवार को कहा कि बिटकॉइन में लंबी अवधि में 146000 डॉलर तक पहुंचने की क्षमता है. निवेश बैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा  वैकल्पिक मुद्रा के रूप में सोने में निवेश करने वाले Bitcoin में निवेश कर सकते है. इससे लंबी अवधि के बाद बाजार मे बड़ी उलटफेर हो सकती है. इसे भी पढ़ें:पलामू">https://lagatar.in/palamu-loss-in-selling-paddy-to-farmers-42-kg-being-filled-in-every-sack-instead-of-40-kg/16522/">पलामू

: किसानों को धान बेचने में हो रहा नुकसान, 40 किलो की जगह हर बोरी में भरा जा रहा 42 किलो

Bitcoin  एक वर्चुअल करंसी

Bitcoin एक प्रकार की वर्चुअल करेंसी है. इसे अन्य प्रकार की करंसीज जैसे कि डॉलर या रुपये की तरह किसी भी प्रकार के लेन-देन के लिए करते हैं. इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. पेपाल ने अपने प्लेटफॉर्म पर Bitcoin के जरिये लेन-देन को मंजूरी दे दी है. यानी पेपाल के जरिये किसी भी प्रकार के ट्रांजैक्शन के लिए Bitcoin में भुगतान किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें:राइट">https://lagatar.in/driving-license-to-be-made-in-45-days-under-right-to-service-but-taking-3-months/16519/">राइट

टू सर्विस के तहत 45 दिनों में बनना है ड्राइविंग लाइसेंस, लेकिन लग रहे 3 महीने

गोल्ड से अधिक रिटर्न मिला

भारत में अभी भी गोल्ड को सबसे सुरक्षित निवेश समझा जाता है. गोल्ड ने">https://lagatar.in/">

लगातार निवेशकों को बेहतर रिटर्न भी दिया है.कोरोना काल में एक ऐसी कंपनी जिसने निवेश में 298 फीसदी से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया. पिछले एक महीने की बात करें तो 1 Bitcoin  7 दिसंबर को 14.12 लाख रुपये के भाव पर था जो आज 9 जनवरी को बढ़कर 29.52 लाख रुपये हो चुका है. इसकी तुलना गोल्ड से करें तो 7 दिसंबर को 24 कैरट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 50,920 रुपये था जो आज 9 जनवरी को बढ़कर 51860 रुपये है. इसे भी पढ़ें:झारखंड">https://lagatar.in/state-government-provided-modern-recurve-bow-for-better-performance-to-other-players-including-komalika-of-jharkhand/16512/">झारखंड

की कोमालिका सहित अन्य दो खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए राज्य सरकार ने उपलब्ध कराया आधुनिक रिकर्व धनुष

क्रिप्टोकरंसी कारोबार को सुप्रीम कोर्ट दे चुकी है मंजूरी

RBI ने 6 अप्रैल 2018 को क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक सर्कुलर जारी किया था. इस सर्कुलर के मुताबिक, केंद्रीय बैंक द्वारा विनियमित संस्थाओं पर क्रिप्टोकरंसीज से जुड़ी कोई भी सेवा प्रदान करने पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद यह मामला देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में गया. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल मार्च 2020  में RBI  द्वारा क्रिप्टोकरंसी पर लगाये गये प्रतिबंध को खारिज कर दिया. भारत में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अभी तक कोई निर्धारित गाइडलाइंस नहीं हैं. इसे भी पढ़ें:जानें">https://lagatar.in/know-what-is-special-in-jharkhand-combined-civil-services-exam-rules-2021/16508/">जानें

झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विसेज परीक्षा रूल्स-2021 में क्या है खास

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp