LagatarDesk : क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज बुधवार को तेजी देखने को मिल रही है. Bitcoin, Ether, Binance Coin, Tether, Solana, XRP, Cardano सहित अन्य करेंसी हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. बिटकॉइन 49 हजार डॉलर के पार पहुंच गयी है. दूसरी क्रिप्टोकरेंसी Ether भी 4000 डॉलर के पार है. फिलहाल क्रिप्टो के मार्केट कैप में 2.23 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. यानी बीते 24 घंटे में क्रिप्टो का मार्केट कैप 54 बिलियन डॉलर बढ़ा है. इस बढ़त के बाद मार्केट कैप 2.42 ट्रिलियन पहुंच गया है.
एक सप्ताह में Etherमें 5.20 फीसदी का आया उछाल
बीते 24 घंटे में बिटकॉइन 1.26 फीसदी की तेजी के साछ 49300 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में बिटकॉइन 1.84 फीसदी मजबूत हुआ है. हालांति पिछले एक घंटे में इसमें 0.39 फीसदी की मामूली तेजी आयी है. Ether की बात करें तो एक सप्ताह में इसमें 5.20 फीसदी का उछाल आया है. इसकी कीमत 4056.29 डॉलर हो गयी है. एक घंटे में इस करेंसी में 0.32 फीसदी और 24 घंटे में 0.94 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
इसे भी पढ़े : लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- शिबू शराबबंदी के लिए लड़ते रहे, हेमंत सरकार शराब बेचेगी तो शर्मनाक है
24 घंटे में 13.80 फीसदी उछला Terra
Avalanche की बात करें तो बीते एक घंटे इसमें 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 125.33 डॉलर हो गयी है. लेकिन पिछले 24 घंटे में इसमें 6.94 फीसदी और सात दिनों में 43.64 फीसदी का उछाल आया है. Terra में फिलहाल 2.14 फीसदी मजबूत हुआ है. इसकी कीमत 94.12 डॉलर पर पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में इसमें 13.80 फीसदी और 7 दिनों में 56.98 फीसदी का उछाल आया है.
इसे भी पढ़े : लोहरदगा : 50 किलो विस्फोटक के साथ दो गिरफ्तार, माओवादियों को सप्लाई किये जाने की आशंका
XRP और Solana में भी बढ़त
XRP में फिलहाल 0.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसकी कीमत 0.9559 डॉलर हो गयी है. एक सप्ताह में इसमें 17.83 फीसदी और 24 घंटे में 5.94 फीसदी का उछाल आया है. Solana की बात करें तो यह 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 185.64 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 24 घंटे में इसमें 2.83 फीसदी और 7 दिनों में 15.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
इसे भी पढ़े : झारखंड विधानसभा : बंद पड़ा है 17 करोड़ का स्लॉटर हाउस, 3 साल में एक रेगुलेशन नहीं बना सकी सरकार- विधायक प्रदीप यादव
एक सप्ताह में बाजार से निवेशकों ने निकाले 1073 करोड़
निवेशकों ने 11-17 दिसंबर के बीच एक सप्ताह में क्रिप्टोकरेंसी से रिकॉर्ड 14.2 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,073.7 करोड़ की निकासी की. इससे पहले जून में निवेशकों ने 9.7 करोड़ डॉलर निकाले थे.
इसे भी पढ़े : शीतकालीन सत्र का समापन, लोकसभा, राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, मोदी सरकार ने अध्यादेश से जुड़े सभी बिल पारित कराये
[wpse_comments_template]