Search

Bitcoin, Ethereum में मामूली बढ़त, 7 दिनों में Shibainu 7.29 फीसदी लुढ़का

LagatarDesk :   क्रिप्टो मार्केट में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. पिछले कई दिनों से इसमें गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन आज यानी सोमवार को देश की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में उछाल देखने को मिल रही है. इसके अलावा Ethereum, Binance Coin, Thether, Cardano, XRP, Dogecoin, Shibainu, Polkadot और Avalanche में बढ़त देखी जा रही है.

 7 दिनों में बिटकॉइन में 4.48 फीसदी का आया उछाल

सोमवार को बिटकॉइन में 0.03 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसकी कीमत 65982 डॉलर पर पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में इसमें 1.40 फीसदी और 7 दिनों में 4.48 फीसदी की बढ़त नजर आयी है. Ethereum की बात करें तो यह 0.12 फीसदी मजबूत होकर 4725 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है. एक दिन में Ether में 1.38 फीसदी और एक सप्ताह में 2.13 फीसदी का उछाल आया है. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/bihar-jawan-used-to-give-important-information-related-to-army-to-pakistani-woman-police-arrested/">बिहार

का जवान पाकिस्तानी महिला को देता था सेना से जुड़ी अहम जानकारियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

7 दिनों में 7.29 फीसदी लुढ़का Shibainu

मालूम हो कि पिछले कई दिनों से Shibainu की लोकप्रियता बढ़ी है. तीन से चार हफ्ते से इसमें भारी उछाल आया था. इस बढ़त के कारण निवेशक मालामाल हो गये थे. हालांकि अब Shibainu में गिरावट देखने को मिल रही है. Shiba पिछले 24 घंटे में 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 0.0000530 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं 7 दिनों में इसमें 7.29 फीसदी की गिरावट आयी है. हालांकि पिछले एक घंटे में इसमें 0.37 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

Binance Coin में 1.25 फीसदी की बढ़त

क्रिप्टोमार्केट के अन्य करेंसी में सोमवार को तेजी देखी जा रही है. Binance Coin 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 654.44 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं एक सप्ताह में इसमें 0.61 फीसदी की मजबूती आयी है. लेकिन पिछले एक घंटे में इसमें 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिली है. इसे भी पढ़े :  तीन">https://lagatar.in/ipo-of-three-companies-will-be-listed-in-the-stock-market-today-policy-market-can-give-great-returns-to-investors/">तीन

कंपनियों के आईपीओ की आज शेयर बाजार में होगी लिस्टिंग, निवेशकों को मिल सकते हैं शानदार रिटर्न

मजाक के तौर पर शुरू की गयी करेंसी में भी तेजी

मजाक के तौर पर शुरू की गयी करेंसी Dogecoin की बात करें तो इसमें 0.37 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. फिलहाल इसकी कीमत 0.2645 डॉलर हो गयी है. 24 घंटे में इसमें 0.85 फीसदी की तेजी आयी है. हालांकि एक सप्ताह में  Dogecoin में 0.79 फीसदी की गिरावट आयी है.

Polkadot में 10.32 फीसदी की आयी गिरावट

पिछले 24 घंटे में Thether में 0.05 फीसदी की तेजी आयी है. लेकिन पिछले 24 घंटे में इसमें 0.17 फीसदी और 7 दिनों में 0.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. Cardano की बात करें तो इसमें पिछले एक घंटे में कोई बदलाव नहीं आया है.  हालांकि 24 घंटे में यह 0.46 फीसदी और 7 दिनों में 1.47 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं Polkadot में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. पिछले 1 घंटे में इसमें 0.22 फीसदी और 24 घंटे में 0.38 फीसदी मजबूत हुआ है. हालांकि बीते 7 दिनों में  Polkadot में 10.32 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े : हरियाणा">https://lagatar.in/haryana-petrol-pumps-will-remain-closed-today-dealer-associations-strike-demanding-reduction-in-vat/">हरियाणा

: आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, वैट घटाने की मांग को लेकर डीलर एसोसिएशन की हड़ताल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp