क्रिप्टो के मार्केट कैप में 6.85 फीसदी की गिरावट
क्रिप्टो का मार्केट कैप 2.77 ट्रिलियन से घटकर 2.58 ट्रिलियन हो गया है. पिछले 24 घंटे में इसमें 6.85 फीसदी की गिरावट आयी है. यानी क्रिप्टो का मार्केट कैप 177 बिलियन घटा है. लेकिन इस गिरावट के बाद भी पिछले एक घंटे में क्रिप्टो मार्केट में हल्की तेजी देखने को मिली है. इसे भी पढ़े : पेटीएम">https://lagatar.in/38000-crore-loss-to-investors-due-to-poor-listing-of-paytm-market-cap-reduced-to-1-point-01-lakh-crore/">पेटीएमकी खराब लिस्टिंग से निवेशकों को 38000 करोड़ का नुकसान, घटकर 1.01 लाख करोड़ हुआ मार्केट कैप
7 दिनों में बिटकॉइन 13.55 फीसदी और Ether 14.59 फीसदी टूटा
फिलहाल बिटकॉइन में 0.26 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसकी कीमत 56199 डॉलर हो गयी है. पिछले 24 घंटे में इसमें 6.44 फीसदी और 7 दिनों में 13.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. दूसरी सबसे बड़ी करेंसी Ethereum की बात करें तो यह 1.14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. लेकिन इसकी कीमत 4294.93 घटकर के साथ 4044.47 के लेवल पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में इसमें 5.91 फीसदी और 7 दिनों में 14.59 फीसदी टूटा है.एक सप्ताह में Shibainu 23 फीसदी से ज्यादा टूटा
बता दें कि Shibainu की लोकप्रियता कुछ दिन पहले बढ़ी थी. इसमें भारी उछाल भी देखने को मिला था. लेकिन बीच में तेजी पर ब्रेक लग गया था. लेकिन एक बार फिर इसमें रिकवरी देखने को मिल रही है. पिछले घंटे में Shiba में 1.54 फीसदी का उछाल आया है. इसकी कीमत 0.0000432 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Shiba पिछले 24 घंटे में 10.45 फीसदी और 7 दिनों में 23.70 फीसदी टूटा है. इसे भी पढ़े : अराध्या">https://lagatar.in/aaradhya-is-about-to-get-the-company-aishwarya-rai-is-going-to-become-a-mother-for-the-second-time/">अराध्याको मिलने वाली है कंपनी, दूसरी बार मां बनने वाली हैं ऐश्वर्या राय!
24 घंटे में 7.83 फीसदी लुढ़का Binance Coin
पिछले एक घंटे में Binance Coin 1.22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. इसके बावजूद इसकी कीमत 577.47 डॉलर से घटकर 533.47 डॉलर हो गयी है. वहीं 24 घंटे में इसमें 7.83 और 7 दिनों में 15.28 फीसदी लुढ़का है. Thether की बात करें तो एक घंटे में इसमें 0.32 फीसदी की मजबूती आयी है. इसकी कीमत 1 डॉलर पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में इसमें 0.42 फीसदी की गिरावट आयी है. वहीं 7 दिनों में इसमें 0.04 फीसदी की बढ़त आयी है.Solana में करीब 17 फीसदी की आयी गिरावट
Solana की बात करें तो एक घंटे में इसमें 2.63 फीसदी की तेजी आयी है. फिलहाल इसकी कीमत 195.25 डॉलर हो गयी है. हालांकि पिछले 24 घंटे में इसमें 9.95 फीसदी और एक सप्ताह में 16.86 फीसदी लुढ़का है. मजाक के तौर पर शुरू की गयी करेंसी Dogecoin की बात करें तो इसमें 1.62 फीसदी की मजबूती आयी है. फिलहाल इसकी कीमत 0.2365 डॉलर से घटकर 0.2211 डॉलर हो गयी है. 24 घंटे में इसमें 6.75 फीसदी की गिरावट आयी है. हालांकि एक सप्ताह में Dogecoin 15.37 फीसदी टूटा है. इसे भी पढ़े : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modi-announced-the-withdrawal-of-all-three-agricultural-laws-said-agitating-farmers-returned-to-their-homes/">BIGBREAKING : पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का किया ऐलान, कहा- आंदोलनरत किसान अपने घर लौटें [wpse_comments_template]
Leave a Comment