Search

बिटकॉइन की कीमत में फिर आयी तेजी, 52,500 डॉलर को किया क्रॉस , Solana में 30 फीसदी की बढ़त

LagatarDesk :     क्रिप्टोकरेंसी की पॉपुलैरिटी और वैल्यू दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टो मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही थी. 31 अगस्त को सबसे पॉपुलर क्रिप्टो बिटकॉइन की कीमत 47 हजार डॉलर के नीचे पहुंच गयी थी. लेकिन एक बार फिर मंगलवार को इसकी कीमतों में तेजी देखी जा रही है.

क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में 1.55 फीसदी की तेजी

सोमवार की तुलना में आज ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में 1.55 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही के साथ 2.47 लाख करोड़ डॉलर पहुंच गया है.  दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन  की कीमत में पिछले 24 घंटे में 1.75 फीसदी की तेजी आयी है. WazirX  के मुताबिक, अभी एक बिटकॉइन की कीमत 52,658  डॉलर यानी (38,60,387 रुपये) पर ट्रेड कर रही है. इसे भी पढ़े : मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-opposition-uproar-continues-in-well-bhanu-pratap-hanuman-chalisa-reading-in-front-of-speaker/">मॉनसून

सत्र : सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित, भानु ने आसन के सामने पढ़ा हनुमान चालीसा

3923.58 डॉलर पहुंची Ethereum की कीमत

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum में 0.11 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल इसकी कीमत 3923.58 डॉलर हो गयी है. Tether की बात करें तो इसकी कीमत 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 0.9991 डॉलर हो गयी है.

Solana की कीमतों में 30 फीसदी की तेजी

XRP की कीमत 4.23 फीसदी की मजबूती के साथ 1.38 डॉलर पर पहुंच गयी है. वहीं Solana की कीमतों  में 30 फीसदी, FTM में 28 फीसदी और FTT में 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर, मजाक के तौर पर शुरू हुई क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin की कीमत में 1.80  फीसदी गिरावट आयी है. वहीं XEC, Cardano और Wink सहित कई क्रिप्टो करेंसी  की कीमत घटी है. इसे भी पढ़े : इंफोसिस">https://lagatar.in/infosys-share-buyback-plan-complete-know-why-companies-do-share-buyback/">इंफोसिस

की शेयर बायबैक योजना पूरी, जानें कंपनियां क्यों करती हैं शेयर बायबैक

साल के अंत तक 1 लाख  डॉलर पहुंच सकती है कीमत

दुनिया भर में कई ब्रांड्स क्रिप्टो को पेमेंट के रूप में स्वीकार कर रहे हैं. यही वजह है कि क्रिप्टो करेंसी मेनस्ट्रीम की तरफ बढ़ रही है. अगर ऐसा ही रहा तो साल के अंत तक बिटकॉइन के दाम 100,000 डॉलर तक पहुंच सकती है. आपको बता दें कि दुनिया की सभी क्रिप्टोकरेंसीज का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ डॉलर से पार पहुंच गया है. बिटकॉइन के साथ-साथ Ethereum, Cardano , XRP और Dogecoin की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-radhika-apte-who-was-in-controversy-by-giving-bold-scenes-in-films-started-her-career-with-a-small-role/">Birthday

Special : फिल्मों में बोल्ड सीन देकर विवादों में रही राधिका आप्टे, छोटे से रोल से की थी करियर की शुरुआत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp