Search

ऑल टाइम हाई पर पहुंची बिटकॉइन, Shiba Inu 5 फीसदी उछला, मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर के पार

LagatarDesk :   मंगलवार को क्रिप्टोमार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. इसके बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गयी. मंगलवार को दोपहर में बिटकॉइन 68 हजार डॉलर के लेवल को पार कर गयी.  वहीं, मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ethereum  4,800 डॉलर के आंकड़े को क्रॉस कर गयी.

3 ट्रिलियन डॉलर के पार क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप

द क्रिप्टो एप के मुताबिक,  क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 3.08 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में मार्केट वैल्यूएशन में 2.50 फीसदी का उछाल आया है. वहीं 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 77 बिलियन बढ़ा है. मार्केट में आई रैली के कारण एक महीने में क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है.

24 घंटे में 3 फीसदी उछला बिटकॉइन

बिटकॉइन 3 फीसदी की तेजी के साथ 67917 डॉलर पर पहुंच गया है. पिछले 7 दिनों की बात करें तो इसमें 11.12 फीसदी का उछाल आया है. यह पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 67,917 डॉलर पर पहुंच गयी है. जनवरी से अबतक बिटकॉइन में 130 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.

Shiba Inu  में 5 फीसदी की आयी तेजी

Shiba Inu की बात करें कतो पिछले 1 घंटे में यह 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 0.0000572 डॉलर पर पहुंच गया है. 24 घंटे में इसमें 4.76 फीसदी की तेजी आयी है. पिछले एक सप्ताह का देखें तो इसमें 19.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

7 दिनों में Cardano में 14.82 फीसदी की तेजी

Ethereum की बात करें तो इसमें 1.43 फीसदी की तेजी आयी है. यह 4805.78 डॉलर के लेवल पर पहुंच गयी है.  एक सप्ताह में Ether 10.97 फीसदी उछला है. Cardano पिछले एक घंटे में 2.51 फीसदी मजबूत हुआ है. यह 2.24 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. 24 घंटे में इसमें 9.66 फीसदी और 7 दिनों में 14.82 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

Binance coin में 17.39 फीसदी का उछाल 

मंगलवार को Dogecoin में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. यह 0.2809 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. 7 दिनों में यह 3.23 फीसदी मजबूत हुआ है. 7 दिनों में Binance coin में 17.39 फीसदी की तेजी आयी है. फिलहाल यह 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 647 डॉलर के करीब पहुंच गया है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp