Search

दिल्ली जल बोर्ड के नाम पर साइबर ठगी के आरोप में पटना से बिट्टु कुमार गिरफ्तार

Ranchi: सीबीआई ने दिल्ली जल बोर्ड के नाम पर ठगी करने के आरोप में पटना से बिट्टु कुमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही 11 मोबाइल और 14 डेबिट कार्ड जब्त किया है. ठग को पेट्रोल पंप से डेबिट कार्ड स्वायप करते वक्त गिरफ्तार किया गया. एक उपभोक्ता ने सीबीआई से यह शिकायत की थी कि उसे दिल्ली जल बोर्ड द्वारा काटे गये कनेक्शन को फिर से जोड़ने के नाम पर ठगी की गयी है. उपभोक्ता द्वारा जल बोर्ड में शिकायत करने के लिए फोन करने पर वह साइबर ठगों द्वारा जल बोर्ड का लोगो लगा कर बनाये गये साइट से कनेक्ट हो गया. इसके बाद साइबर ठग ने एक मालवेयर डाउनलोड करने का निर्देश दिया. इसे डाउनलोड करते ही फोन का डाटा साइबर ठग के पास चला गया. इसके बाद ठग ने उपभोक्ता के वाट्सएप के सहारे ठगी के लिए बनाये गये मालवेयर को उपभोक्ता के सभी संपर्क वाले वाट्सएप पर भेजा. सीबीआई ने इस शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद जांच कर पटना में तीन ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान मोबाईल फोन और डेबिट कार्ड जब्त किये गये. अभियुक्त बिट्टु कुमार को पेट्रोल पंप से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह कार्ड स्वायप कर पैसा निकाल रहा था. अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने उसे विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया. अदालत के आदेश के बाद सीबीआई उसे अपने साथ दिल्ली ले गयी. इसे भी पढ़ें - मुंबई">https://lagatar.in/the-matter-of-demolition-of-digambar-jain-temple-in-mumbai-gained-momentum-jain-community-took-out-a-silent-procession/">मुंबई

में दिगंबर जैन मंदिर ढहाने के मामले ने तूल पकड़ा, जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp