Search

ओडिशा में बीजद 'अस्त', कांग्रेस पस्त, भाजपा को लेकर लोग आश्वस्त : पीएम मोदी

Odisha :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर हैं. यहां ओडिशा के नबरंगपुर में पीएम ने रैली को संबोधित किया. पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने दावा किया कि ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) `अस्त` और कांग्रेस `पस्त` है. आगे कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लेकर आश्वस्त हैं. बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि राज्य को एक ऐसे मुख्यमंत्री की जरुरत है जो उड़िया भाषा और संस्कृति को समझता हो. क्योंकि उड़िया भाषा की संस्कृति और परंपरा में जीने और समझने वाला और गर्व करने वाला व्यक्ति ओडिशा की समस्याओं को तेज गति से हल करने में मदद कर सकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा यहां डबल इंजन की सरकार बनायेगी.  मोदी ने कहा कि ओडिशा में बीजद सरकार की `एक्सपायरी डेट` चार जून है. ओडिशा की जनता ने 50 साल तक कांग्रेस के शासन को देखा और पिछले 25 साल से वह बीजद को देख रही है.

भाजपा उम्मीदों का नया सूरज बनकर आयी है 

पीएम मोदी ने आम जनता से ओडिशा को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए भाजपा को एक मौका देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सभी ने देखा कि क्या हुआ. ओडिशा की भूमि उर्वरक है. यह खनिज संपदा से संपन्न है. यहां समुद्र तट भी हैं. बरहामपुर जैसा व्यवसायिक केंद्र है. यहां संस्कृति और विरासत... क्या नहीं है. फिर भी समृद्ध ओडिशा के लोग गरीब रह गये. इस पाप का कौन जिम्मेदार है. जवाब साफ है. कांग्रेस और बीजद. लेकिन अब ओडिशा में बीजद अस्त है, कांग्रेस पस्त है और लोग भाजपा को लेकर आश्वस्त हैं. सिर्फ भाजपा उम्मीदों का नया सूरज बनकर आयी है.  बता दें कि ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं. इसके परिणाम चार जून को आयेंगे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp