Search

भाजपा ने झामुमो पर लगाया भड़काने का आरोप

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झामुमो पर वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि झामुमो की प्रेस वार्ता उपद्रवियों को उकसाने के इरादे से की गई है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/private-helicopter-service-will-start-in-jharkhand/">झारखंड

में शुरू होगी निजी हेलीकॉप्टर सेवा

आदिवासी विरोधी रुख अपनाने का आरोप

अजय साह ने झामुमो पर आदिवासी विरोधी रुख अपनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झामुमो खुद को आदिवासियों की हितैषी बताती है, लेकिन अब उस वक़्फ़ बिल के विरोध में खड़ी है, जो अनुसूचित क्षेत्र (शेड्यूल-5) के तहत आदिवासियों की जमीनों को वक़्फ़ के नाम पर भू-माफियाओं के कब्जे से बचाने का काम करता है.

वक़्फ़ कानून के बारे में सवाल उठाए

अजय साह ने कहा कि जब 1954, 1995 और 2013 में कांग्रेस सरकारों ने वक़्फ़ कानून बनाए, तब राज्यों की शक्तियों का क्या हुआ? उन्होंने आगे कहा कि यदि निष्पक्ष जांच करवाई जाए, तो झारखंड में वक़्फ़ संपत्तियों के नाम पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां उजागर होंगी. इसे भी पढ़ें -सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-mining-department-seized-illegal-storage-of-5-thousand-cft-sand-from-ichagarh/">सरायकेला

: खनन विभाग ने ईचागढ़ से 5 हजार CFT बालू का अवैध भंडारण किया जब्त

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp