Search

भाजपा ने झामुमो पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

 Ranchi : झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो पर भाजपा ने गंभीर आरोप लगाए हैं.  भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि झामुमो सरकार आतंकवादियों को संरक्षण दे रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. आतंकवादियों की गिरफ्तारी के मामलों का हवाला दिया अजय साह ने कहा कि झामुमो के शासन में झारखंड आतंकवाद की प्रयोगशाला बन चुका है.  उन्होंने फरवरी 2025 में अलकायदा के झारखंड ट्रेनिंग मॉड्यूल के मास्टरमाइंड डॉ. इश्तियाक अहमद और मई 2025 में इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य अम्मार यासिर की गिरफ्तारी का उदाहरण दिया.  भाजपा ने झामुमो पर लगाये आरोप
  • झामुमो सरकार आतंकवादियों को संरक्षण दे रही है और उनके साथ मिलकर काम कर रही है.
  • झामुमो सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है और देश के हितों को खतरे में डाल रही है.
  • झामुमो सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को सुविधा प्रदान कर रही है और उन्हें वोटर कार्ड, राशन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज मुहैया करा रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp