इस सरकार को जगा कर रहेंगे : राज सिन्हा
[caption id="attachment_230383" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="230" /> समर्थकों के साथ विधायक राज सिन्हा[/caption] धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हमलोग जनता के मुद्दों को लेकर कल से सड़क पर बैठे हैं. दूसरी ओर राज्य की हेमंत सरकार जनता से ही मुंह फेरने का काम कर रही है. यदि केंद्र सरकार के कारण राज्य की जनता को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है तो मुख्यमंत्री, जो राज्य के ऊर्जा मंत्री भी हैं, उन्हें आपस में बात करनी चाहिए. हम सभी विधायक यह बात मुख्यमंत्री से कह चुके हैं. लेकिन आज तक मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को साथ लेकर इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की है. डीवीसी कुछ कहता है और मुख्यमंत्री मौन साधे रहते हैं. अब सच्चाई सभी के सामने आना चाहिए. राज्य का मुद्दा है और केंद्र का पुतला जला रहे हैं. ऐसी राजनीति को छोड़ मुख्यमंत्री को जनहित में काम करना चाहिए. धनबाद ही नहीं, पूरे राज्य में बिजली-पानी की समस्या गंभीर बन चुकी है. आज हमें चेंबर और कॉमर्स, डेकोरेटर एसोसिएशन, पेट्रोलियम एसोसिएशन, बार कॉउंसिल का भी सर्मथन मिल रहा है. इस सरकार को जगा के रहेंगे.
सरकार को बीच में लाने की जरूरत नहीं : रमेश टुडू
[caption id="attachment_230382" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="150" /> झामुमो जिला अध्यक्ष रमेश टुडू समर्थकों के साथ[/caption] झामुमो के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा सभी को पता है बिजली केंद्र सरकार देती है. डीवीसी भी केंद्र के इशारे पर काम करता है. इसलिए हमलोगों ने ऊर्जा मंत्री का पुतला जलाने का काम किया है. भाजपाइयों को धरना देना ही है तो डीवीसी मुख्यालय पर दे. सड़क पर बैठक कर दो दिन से ये लोग सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं. जनता ने इन्हें राज्य से उखाड़ फेंका है. ये जनता का भला कभी नहीं कर सकते हैं. हेमंत सरकार पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा. बिजली की समस्या है, इस पर यहां के चुने हुए विधायक को मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए. सभी को मिलकर इसका समाधान निकालना चाहिए. इसमें सरकार को बीच में लाने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-75-percent-local-people-will-have-to-give-jobs-in-hurl-jmm/">सिंदरी
: हर्ल में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को देनी होगी नौकरी : झामुमो [wpse_comments_template]

Leave a Comment