NewDelhi : भारत बायोटेक की वैक्सीन (Covaxin) के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिये जाने पर विवाद पैदा हो गया है. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इसे अपरिपक्व करार देते हुए कहा है कि यह कदम खतरनाक साबित हो सकता है. बता दें कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके को सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दिये जाने पर रविवार को चिंता जताई और कहा कि यह अपरिपक्व है और खतरनाक साबित हो सकता है.
बता दें कि भारत के औषधि नियामक डीसीजीआई ने रविवार को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी, जिससे व्यापक टीकाकरण अभियान का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
इसे भी पढ़ें : भारत बायोटेक की वैक्सीन पर कांग्रेस को संदेह, शशि थरूर का डॉ हर्षवर्धन से सवाल, ट्रायल पूरा नहीं तो अनुमति क्यों?
कांग्रेस नेता उसी तरह से व्यवहार कर रहे हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
कांग्रेस के नेताओं आनंद शर्मा, जयराम रमेश और शशि थरूर द्वारा स्वास्थ्य मंत्री से यह पूछे जाने पर कि अनिवार्य प्रोटोकॉल तथा डेटा के सत्यापन का पालन क्यों नहीं किया गया? इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता वास्तव में उसी तरह से व्यवहार कर रहे हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है.
वे स्थायी तौर पर राजनीतिक हाशिए पर जाने की राह पर हैं. पुरी ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, जयराम, थरूर और सपा नेता अखिलेश वास्तव में उस तरह से व्यवहार कर रहे हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है.
उन्होंने पहले हमारे सैनिकों की वीरता पर सवाल उठाया और अब इसको लेकर दुखी हैं कि दो टीके जिन्हें डीसीजीआई की मंजूरी मिली हैं वे भारत में निर्मित हैं. जाहिर है, वे स्थायी राजनीतिक हाशिए के रास्ते पर हैं.
The Covaxin has not yet had Phase 3 trials. Approval was premature and could be dangerous. @drharshvardhan should please clarify. Its use should be avoided till full trials are over. India can start with the AstraZeneca vaccine in the meantime. https://t.co/H7Gis9UTQb
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 3, 2021
इसे भी पढ़ें : जमात-ए-इस्लामी ने कहा, आपात स्थिति में हराम तत्व से बनी वैक्सीन ली जा सकती है
विपक्षी दल उपलब्धियों का मजाक उड़ाने के लिए बेबुनियाद सिद्धांतों का सहारा लेते हैं : जेपी नड्डा
Congress and the Opposition is not proud of anything Indian. They should introspect about how their lies on the COVID-19 vaccine will be used by vested interest groups for their own agendas.
People of India have been rejecting such politics and will keep doing so in the future.— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 3, 2021
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब भी देश कुछ सफलता हासिल करता है, विपक्षी पार्टी उन उपलब्धियों का मजाक उड़ाने के लिए बेबुनियाद सिद्धांतों का सहारा लेती है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को किसी भी भारतीय चीज पर गर्व नहीं है. उन्हें इस बारे में आत्मावलोकन करना चाहिए कि कोविड-19 पर उनके झूठ का निहित स्वार्थ वाले समूहों द्वारा अपने एजेंडा के लिए किस तरह से इस्तेमाल किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : अहंकारी मोदी सरकार को ठंड में दम तोड़ रहे किसानों की पीड़ा दिखाई नहीं दे रही : सोनिया गांधी
टीके की मंजूरी के मुद्दे पर सावधानी बरतना आवश्यक : आनंद शर्मा
इस मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श करने वाली गृह मामलों की संसदीय समिति के प्रमुख आनंद शर्मा ने कहा कि टीके के उपयोग की मंजूरी के मुद्दे पर बेहद सावधानी बरतना आवश्यक है क्योंकि किसी भी देश ने अनिवार्य चरण तीन परीक्षणों और डेटा सत्यापन के साथ समझौता नहीं किया है.
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ‘कोवैक्सीन’ का उल्लेख करते हुए कहा कि विशेषज्ञ समिति के समक्ष दी गयी प्रस्तुति के अनुसार, चरण तीन के परीक्षण पूरे नहीं हुए हैं और इसलिए, सुरक्षा तथा प्रभाव के आंकड़ों की समीक्षा नहीं की गयी है, जो एक अनिवार्य आवश्यकता है. कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय को इस मामले में अनिवार्य प्रोटोकॉल और जरूरतों के साथ समझौता करने के कारण बताने चाहिए.