Ranchi : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं के शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है. प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार गरीब छात्रों और अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डाल रही है, शुरुआत से ही यह सरकार गरीबों का शोषण करने वाली रही है और अब परीक्षा शुल्क बढ़ाकर छात्रों को मानसिक रूप से परेशान करने का काम कर रही है.
महतो ने बताया कि जैक ने मैट्रिक परीक्षा शुल्क 940 रुपये से बढ़ाकर 1180 रुपये कर दिया है, जबकि इंटरमीडिएट का शुल्क 1220 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा विलंब शुल्क भी 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला झारखंड जैसे पिछड़े राज्य के लिए उचित नहीं है.
भाजपा प्रवक्ता ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक ओर झारखंड गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर सरकार करोड़ों रुपये विज्ञापन पर खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर गरीब छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डालकर उनका खून चूसने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों की स्थिति पहले से ही खराब है. बुनियादी सुविधाओं की कमी और शिक्षा गुणवत्ता में गिरावट के बावजूद सरकार छात्रों पर अतिरिक्त शुल्क थोप रही है.महतो ने सरकार से फीस वृद्धि पर पुनर्विचार करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गरीब छात्रों के हितों की अनदेखी की गई तो भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment