Search

बीजेपी ने किया राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान, देखिए कौन-कौन लड़ेंगे चुनाव

Ranchi: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने 8 राज्यों में लिए 16 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. केंद्रीय नेतृत्व ने अभी झारखंड के प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. जल्द ही झारखंड के भी राज्यसभा प्रत्याशी के नाम का ऐलान होगा. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-fishermen-society-worshiped-mata-rohini-and-sought-protection-from-poisonous-creatures/">धनबाद:

 धीवर समाज ने माता रोहिणी की पूजा कर मांगी विषैले जीव-जंतु से सुरक्षा
बीजेपी ने मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, कर्नाटक से निर्मला सीतारमण और जग्गेश, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और अनिल सुखदेव राम बोंडे, राजस्थान से घनश्याम तिवारी, उत्तर प्रदेश से डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई, डॉ राधा मोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव, उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी, बिहार से सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल और हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार के नाम की घोषणा की है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-a-grand-awakening-was-organized-in-shivpuri-kali-temple-devotees-drenched-in-devotion/">हजारीबाग

:  शिवपुरी काली मंदिर में आयोजित हुआ भव्य जागरण, भक्तिरस में सराबोर हुए श्रद्धालु

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp