Ranchi : झारखंड में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ ने राज्य सरकार पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में डायन प्रथा, बलात्कार और अपहरण जैसे जघन्य अपराधों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन इन घटनाओं पर मौन हैं. राफिया नाज़ ने सवाल किया,क्या यही है झारखंड सरकार का मईयां बलवान'का असली चेहरा?. झारखंड की ज़मीन बेटियों के खून और आंसुओं से भीग चुकी है.
राफिया नाज़ ने आरोप लगाया कि सरकार एक ओर महिला सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन दूसरी ओर राज्य की बेटियाँ भय, हिंसा और शोषण के माहौल में जीने को मजबूर है. उन्होंने राज्य सरकार की कार्यशैली को जनविरोधी, असंवेदनशील और महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं बचा है.
बरही में डायन प्रथा की बर्बरता पर प्रतिक्रिया
राफिया नाज़ ने हजारीबाग के बरही प्रखंड की उस दर्दनाक घटना का ज़िक्र किया जिसमें डायन प्रथा के नाम पर एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया, ब्लेड से घायल किया गया और बाल काटकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया.उन्होंने कहा,"यह घटना दर्शाती है कि झारखंड सरकार डायन प्रथा उन्मूलन कानून को लागू करने में विफल रही है. समाज में अंधविश्वास के खिलाफ कोई प्रभावी अभियान नहीं चलाया जा रहा.
कोलेबिरा: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, वीडियो वायरल किया
सिमडेगा ज़िले के कोलेबिरा में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाए जाने की घटना पर राफिया नाज़ ने कहा,यह केवल अपराध नहीं, बल्कि एक नाबालिग की मानसिक और शारीरिक हत्या है.उन्होंने राज्य में महिला सुरक्षा और डिजिटल अपराधों पर ठोस नीति की कमी को लेकर सरकार को घेरा.
रांची में घर से अगवा हुई किशोरी
राफिया नाज़ ने रांची के चुटिया थाना क्षेत्र की एक और घटना का उल्लेख किया, जिसमें एक 17 वर्षीय लड़की को घर से जबरन उठाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी पूर्व में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दे चुका है, फिर भी पुलिस कार्रवाई न करना कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है.
भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज़ ने राज्य सरकार से मांग की
राफिया नाज़ ने राज्य सरकार से मांग की कि महिला अपराधों की त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना, राज्य महिला आयोग का शीघ्र गठन, डायन प्रथा उन्मूलन कानून का सख्ती से पालन और समाज में जागरूकता, डिजिटल यौन अपराधों के खिलाफ स्पष्ट नीति और त्वरित कार्रवाई. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को लेकर मौन नहीं रहेगी, और हर पीड़िता को न्याय दिलाने तक संघर्ष करेगी.
Leave a Comment