Search

टीएससी की बैठक का भाजपा करती है बहिष्कारः बाबूलाल

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अध्यक्षता में होने वाली ट्राइबल एडवाइजरी कौंसिल (टीएसी) की बैठक का भारतीय जनता पार्टी बहिष्कार करती है.सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि  पिछले साढ़े 5 सालों के दौरान झारखंड में आदिवासी समाज के उपर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासियों के हक़ अधिकार का अतिक्रमण कर रहे हैं, खनन माफिया जल-जंगल-जमीन का दोहन कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने कभी इसका संज्ञान नहीं लिया. हालात तो इतने बदतर हो चुके हैं कि आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को मुख्यमंत्री की ओर से मुआवजा दिया जा रहा है. जब सरकार ही आदिवासियों के उत्पीड़न को प्रोत्साहित और पुरस्कृत कर रही है, तो ऐसी स्थिति में टीएसी की बैठक में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं. भाजपा, आदिवासी समाज के अस्मिता और उनके अस्तित्व की रक्षा के लिए संकल्पित है. सड़क से लेकर सदन तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.    इसे भी पढ़े -लातेहारः">https://lagatar.in/latehar-information-about-financial-schemes-given-in-gramin-bank-camp/">लातेहारः

ग्रामीण बैंक के शिविर में दी गई वित्तीय योजनाओं की जानकारी
Follow us on WhatsApp