Search

मांडू चट्टी में भाजपा प्रत्याशी ने किया डोर-टू-डोर प्रचार, पर्ची देकर मांगा समर्थन

Ramgarh : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा अंतर्गत मांडू चट्टी में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने डोर- टू- डोर जनसंपर्क अभियान चलाया और घरों और दुकानों में पहुंचकर लोगों को पर्ची देते हुए आगामी 20 मई को कमल फूल पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के महासमंद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, भाजपा नेता उदयभान नारायण सिंह, रामगढ़ के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता, प्रो.संजय सिंह, नारायण गुप्ता, अनूप अग्रवाल, प्रितपाल कालरा, पप्पी, ज्योत्सना देवी, पूनम मिश्रा, पवन कुमार, मांडू डी मुखिया बैजनाथ राम, बंटी गुप्ता, इनामुल हक, पंकज गुप्ता, खेमलाल साव, योगेश्वर महतो, रंजन चौधरी आदि मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : नई">https://lagatar.in/new-initiative-five-megawatt-electricity-will-be-produced-from-poultry-farm-waste/">नई

 पहलः पोल्ट्री फॉर्म के कचरे से पांच मेगावाट होगा बिजली का उत्पादन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp