Search

घाटशिला उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी करोड़पति, उनकी दो पत्नियां भी हैं

Ranchi : रांची- घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन करोड़पति है. उनकी दो पत्नियां भी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन लखपति हैं. उनकी सालाना आमदनी पत्नी के मुकाबले कम है. इससे संबंधित ब्योरा दोनों ही दलों को प्रत्याशियों ने घाटशीला विधानसभा उप-चुनाव मे नामांकन पत्र दाखिल करते हुए अपने शपथ पत्र में इन तथ्यों का उल्लेख किया है.

 

भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन ने अपने शपथ पत्र में सालाना आमदनी 8.85 लाख रुपये बताई है. शपथ पत्र के अनुसार उनकी दो पत्नियां हैं. एक पत्नी बबीता सोरेन व्यापार करती हैं. उनकी सालाना आमदनी 7.27 लाख रुपये हैं. उनकी दूसरी पत्नी का नाम प्रियंका मुर्मू हैं. वह गृहणी हैं. इसलिए उनकी कोई सालाना आमदनी नहीं है.

 

बाबू लाल सोरेन के पास कुल 1.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें चल और अचल संपत्ति का मूल्य शामिल है. चल संपत्ति का मूल्य 1.10 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति का मूल्य 42.77 लाख रुपये हैं. भाजपा प्रत्याशी की शैक्षणिक योग्यता BA है. उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है.

 

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने अपने शपथ पत्र में सालाना आमदनी 6.69 लाख रुपये बताई है. उनके पास एक पेट्रोल पंप है. उनकी पत्नी रशमिता मार्डी की सालाना आमदनी 11.08 लाख रुपये हैं. वह नौकरी करती हैं. उनका वेतन 92 हजार 359 रुपये है.

 

सोमेश चंद्र के पास कुल 68.70 लाख रुपये की संपत्ति हैं. इसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है. उनके पास 11.53 लाख रुपये की अचल और 57.17 लाख रुपये की चल संपत्ति है. उनकी शैक्षणिक बी. टेक हैं. उनके पास Mechanical Engineer की डिग्री है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

BJP प्रत्याशी की संपत्ति का ब्योरा(लाख में)

नाम चल अचल
बाबू लाल 76.86 14.67
दोनो पत्नियों के पास 17.51 28.10
बच्चों के पास  16.41 00.00 

 JMM प्रत्याशी की संपत्ति का ब्योरा (लाख में)
 

नाम चल अचल
सोमेश चंद्र सोरेन 6.77  57.17
पत्नी के पास 4.75 00.00

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp