Search

सड़क पर बने गड्ढों में भाजपाइयों ने पकड़ी मछली

Sindri : बैंक ऑफ इंडिया, कांडरा के नजदीक जर्जर हो चुकी झरिया, सिंदरी मुख्य सड़क का निर्माण नहीं किए जाने से सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में पाना जम गया है. उसी जमे पानी में भारतीय जनता पार्टी धनबाद (ग्रामीण) अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकाश बाउरी के नेतृत्व में विधायक प्रतिनिधि, भाजपा के सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने बंसी से मछली पकड़ते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.

दो माह दुर्घटना में महिला की हुई थी मौत

प्रकाश बाउरी ने बताया कि मुख्य मार्ग जर्जर हो चुका है. सरकार द्वारा सड़क निर्माण कराने की पहल नहीं हो रही है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है. दो माह पूर्व सड़क पर बने गड्ढों के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई थी. उस समय सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम की थी. तब झरिया के वर्तमान सीओ द्वारा 15 दिनों के भीतर सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था. बावजूद सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. कार्यक्रम में भाजपा विधायक प्रतिनिधि सिंदरी, कुमार महतो, राकेश तिवारी, बृजेश सिंह, रंजना शर्मा, इंद्रमोहन सिंह, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सुशांत महतो, नकुल सिंह,  गणपति बाउरी, रंजीत महतो, विक्रम महतो आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp