Search

बीजेपी ने मनाया काला दिवस, दीपक प्रकाश बोले- कांग्रेस के डीएनए में लोकतंत्र का विरोध

Ranchi: आपातकाल की बरसी को बीजेपी ने काला दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय समेत सभी जिलों में गोष्ठी का आयोजन किया गया, साथ ही आपातकाल के दौरान जिन्होंने जेल की सजा काटी, मीसा और डीआईआर जैसी धाराओं में बंदी रहे. ऐसे लोगों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र भारत की आत्मा है, जिसकी इंदिरा गांधी के शासनकाल में सिर्फ सत्ता के लिये हत्या करने की कोशिश की गई. आपातकाल देश के लोकतांत्रिक इतिहास में एक काला अध्याय है. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-review-of-kisan-credit-card-scheme-dc-said-banks-should-not-reject-unnecessary-applications/">रांची

: किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा, डीसी ने कहा- अनावश्‍यक आवेदन रिजेक्‍ट न करें बैंक

कांग्रेस का इतिहास लोकतंत्र विरोधी- दीपक प्रकाश

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का विरोध कांग्रेस पार्टी के डीएनए में है. आजादी के पहले और बाद कांग्रेस का इतिहास लोकतंत्र विरोधी है. आज भी सोनिया, राहुल गांधी को न्यायपालिका पर विश्वास नहीं है. चुनाव आयोग पर विश्वास नहीं है. ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसने तानाशाही के बल पर लोकतंत्र के 34,988 सेनानियों को मीसा में बंदी बनाया, 75818 लोगों को डीआईआर के तहत जेल में बंद किये. एक लाख से ज्यादा लोग लोकतंत्र की रक्षा के लिए आजाद भारत मे गिरफ्तार हुए. एक दिन में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई चार सरकारों को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन थोपने वाली कांग्रेस पार्टी ही है. आज की युवा पीढ़ी को इससे अवगत कराने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-campus-selection-in-teacher-training-college-60-students-included/">हजारीबाग:

शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में कैंपस सेलेक्शन, 60 विद्यार्थी शामिल

रांची, जमशेदपुर में भी आंदोलनकारियों पर चली थी गोली

दीपक प्रकाश ने कहा कि छात्र आंदोलन में रांची में भी आंदोलनकारियों पर पुलिस ने शहीद चौक पर गोलियां चलाई. जमशेदपुर में पुलिस की गोली से एक छात्र की मौत हुई थी. फिर भी आंदोलनकारियों ने धैर्य नहीं खोया. जेपी के नेतृत्व में छात्र आंदोलन तीव्र थी, लेकिन उग्र नहीं. उन्होंने कहा कि देश कैसे भूल सकता है कि बिना मंत्रिमंडल की बैठक किये 25 जून को रात के 12 बजे देश पर आपातकाल थोपा जाता है और दूसरे दिन आनन-फानन में 5 मिनट के लिये कैबिनेट बुलाकर स्वीकृति दी जाती है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp