Search

पूरे प्रदेश में भाजपा ने मनायी पंडित दीनदयाल की जयंती, पीएम के मन की बात सुनी गई

Ranchi: भाजपा ने पूरे प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. पार्टी ने यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 27 सांगठनिक जिलों में बूथ स्तर पर मनाया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने दीनदयाल नगर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद सभी ने प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना. प्रदेश के 24,963 स्थानों पर प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना.

एकात्म मानववाद से विश्व का कल्याण-दीपक

इस मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय महामानव थे. जिन्होंने साम्यवाद, पूंजीवाद और समाजवाद के बीच एक व्यावहारिक चिंतन दिया जो एकात्म मानववाद है. उन्होंने कहा कि एकात्म मानववाद में सम्पूर्ण मानवता का कल्याण समाहित है. इसमें केवल मनुष्य के भौतिक विकास की चिंता नहीं बल्कि मन, बुद्धि और आत्मा के साथ सम्पूर्ण विकास की सोच है. कहा कि आज दुनिया की बाकी विचारधाराएं अनुपयोगी साबित हो रही और दुनिया एकात्म मानव दर्शन में सभी समस्याओं का समाधान ढूंढ रही. इसे भी पढ़ें –बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-police-is-running-awareness-campaign-regarding-the-prevention-of-opium-cultivation/">बंदगांव

: अफीम खेती रोकथाम को लेकर पुलिस चला रही जागरूकता अभियान

मोदी सरकार अंत्योदय को कर रही साकार: बाबूलाल

वहीं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने धनवार में बूथ पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय विचार को साकार कर रही है. उन्होंने कहा कि महापुरुषों के विचारों और चिंतन को धरातल पर उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होती है. उन्होंने कहा कि चाहे जनधन खाता हो, आवास योजना हो, शौचालय निर्माण हो, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना हो, किसान सम्मान निधि हो, अटल पेंशन योजना हो सभी में दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय का चिंतन है. भारत विश्वगुरू परिवारवाद, वंशवाद के पथ पर चलकर नही बन सकता. बल्कि गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित सभी को साथ लेकर आगे बढ़ाने से ही बन सकता है. भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा इस उद्देश्य के लिए संकल्पित है.

पीएम ने सांस्कृतिक गौरव को फिर स्थापित किया- कर्मवीर

वहीं खूंटी के तोरपा में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भारत की हजारों साल पुरानी मजबूत सांस्कृतिक विरासत है. जिसे हजार साल की गुलामी में आक्रांताओं के द्वारा आहत करने की कोशिश हुई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चिंतन में स्वतंत्र भारत के विकास की कल्पना अपनी पहचान, संस्कृति और विरासत की नीव पर करने की थी. उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र अपनी पहचान को दबाकर आगे नहीं बढ़ सकता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का सांस्कृतिक गौरव फिर से महिमामंडित हो रहा रहा. दीनदयाल उपाध्याय के सपने आज साकार हो रहे. इसे भी पढ़ें –अब">https://lagatar.in/now-the-scope-of-the-movement-will-increase-yogendra-saw/">अब

बढ़ेगा आंदोलन का दायरा : योगेंद्र साव

इनकी रही प्रमुख भागीदारी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर महामंत्री सांसद आदित्य साहू ओरमांझी में, डॉ प्रदीप वर्मा टाटीसिलवे में, बालमुकुंद सहाय तोरपा में, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू हरमू में, विधायक सीपी सिंह, सांसद संजय सेठ, नवीन जायसवाल, समरी लाल, महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने अलग-अगल स्थानों पर कार्यक्रम में शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp