Ranchi : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद झारखंड भाजपा कार्यालय से लेकर जिलों और मंडलों तक जश्न का माहौल रहा. प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाए और लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की. कार्यालय भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा.

इस अवसर पर कर्मवीर सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष को लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं दीं. बाबूलाल मरांडी ने बिहार और झारखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम के लिए आभार जताया और बिहार की जनता को एनडीए पर प्रचंड भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए नेताओं को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी.
मरांडी ने कहा कि बिहार का जनादेश सुशासन, विकास और राष्ट्रवादी विचारों की जीत है. जनता ने लोकतंत्र को मजबूत किया है और तुष्टीकरण की राजनीति को करारा जवाब दिया है. उन्होंने दावा किया कि यह परिणाम राष्ट्रीय राजनीति को नई दिशा देगा.
घाटशिला उपचुनाव पर मरांडी ने कहा कि यह जीत सहानुभूति का परिणाम है और हेमंत सरकार की नाकामियों के कारण ऐसा माहौल बना.
इस मौके पर सांसद आदित्य साहू, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, नवीन जायसवाल, विधायक सी.पी. सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सभी ने बिहार की जनता और एनडीए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए इसे विकास की राजनीति की जीत बताया.



Leave a Comment