Search

भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश, सीएम के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में मुंह रखें बंद

  • जेएमएम-कांग्रेस खेमे में संभावित फैसले को लेकर बेचैनी, लेकिन भाजपा ऑफिस में सन्नाटा
  • दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी के बीच बंद कमरे में घंटों चली मीटिंग
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में संभावित फैसले को लेकर यूपीए में हलचल तेज है. सत्ता पक्ष में खूब बेचैनी है. बैठकों का दौर जारी है. वहीं विपक्षी खेमा भाजपा में शांति पसरी हुई है. शुक्रवार को भी प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आम दिनों से कम गहमागहमी रही. सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी ही मौजूद रहे. बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच घंटों मीटिंग चली. कार्यकर्ताओं के आने-जाने का सिलसिला सामान्य दिनों की तरह ही जारी रहा. दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री के ऑफिस ऑफ प्राफिट के मामले में कुछ भी बोलने से बचते रहे. मामले में बात करने पर दोनों नेताओं ने कोई जवाब नहीं दिया. बताया जाता है कि केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा के नेताओं को इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना किया है.

माइनिंग लीज मामले पर सिर्फ निशिकांत बोल रहे हैं

केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के कारण भाजपा के नेता सीएम के माइनिंग लीज वाले मामले में नहीं बोल रहे हैं. प्रदेश में भाजपा का सिर्फ एक ही नेता इस मामले में लगातार बयान दे रहा है. वह हैं गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे. दूसरे नेता इस मामले पर चुप हैं, लेकिन प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी के मामले पर मुख्यमंत्री को सीधा टारगेट कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - ED">https://lagatar.in/ed-takes-advocate-rajiv-kumar-on-remand-will-be-interrogated-for-4-days/">ED

ने अधिवक्ता राजीव कुमार को फिर लिया रिमांड पर, 4 दिनों तक होगी पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp