Search

बीजेपी ने औरंगाबाद राजद प्रत्याशी के खिलाफ ECI में की शिकायत, जाति के नामपर वोट मांगने का आरोप

Patna :  लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. पहले चरण के लिए चुनाव प्रसार 17 अप्रैल को थम गया. इस बीच औरंगाबाद से राजद प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा के खिलाफ भाजपा ने भारतीय निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. भाजपा ने अभय कुमार सिन्हा पर जाति के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है.

जन प्रतिनिधि कानून 1951 के उल्लंघन का आरोप

भाजपा न्यायिक मामले के राज्य प्रमुख वरीय अधिवक्ता एसडी संजय द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि राजद प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा ने सोशल मीडिया पर जाति के आधार पर वोट देने की अपील की है. यह जन प्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 123(3) और आईपीसी की धारा 171(सी) व 171(एफ) का उल्लंघन है. भाजपा ने सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर की एक कॉपी भी एटैच की है. बता दें कि अभय कुशवाहा हाल ही में जेदयू छोड़ राजद दामन थामा था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp