- हेमंत को गरीबों को लिए काम करने की चाहत की मिली सजा
- हजारीबाग में मना झामुमो का 45वां स्थापना दिवस कार्यक्रम
केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला
कल्पना सोरेन ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा. कहा कि आपका बेटा, आपका दोस्त, आपके भाई आप जिस भी रिश्ते में उनको मानते हैं, उन्होंने आपलोगों से माफी मांगी है. माफी इसलिए, क्योंकि 2019 में जनादेश प्राप्त करने के बाद उनकी जो सोच थी झारखंड के लिए, उसके लिए वह जो करना चाहते हैं, वह नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि जब कोरोना काल था, उस वक्त आपके अपना भाई हेमंत सोरेन ने ही दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से, ट्रेन से अपने राज्य बुलवाया. उस वक्त केंद्र के किसी मंत्री ने आगे बढ़कर काम नहीं किया. सबने कोरोना के समय खिड़की-दरवाजा बंद कर लिया कि कहीं कोरोना न हो जाए. लेकिन आपके अपने बेटे ने खुद की जान की परवाह नहीं करते हुए मजदूरों को बुलवाया.केंद्र ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया
कल्पना ने कहा कि यही केंद्र सरकार है जब हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया गया. जहां गैर भाजपा शासित राज्य है वहां सारी योजनाएं लागू होती थी. पूर्व की भाजपा सरकार में सारे पैसे खत्म हो गए. कहां गया पैसा, अभी तक पता नहीं चला. ये लोग कहते हैं कि हमने पांच साल पूरा किया, लेकिन हम कहते हैं कि इस पांच साल में आपने क्या किया? कभी यहां के लोगों के बारे में सोचा? ये भाजपा वाले देश में सिर्फ एक ही नेता रहने देना चाहते हैं. भाजपा वाले देश में सिर्फ एक ही पार्टी चाहते हैं. देश में सिर्फ व्यापारियों को आगे बढाना चाहते हैं.अपने वोट का सही उपयोग करें
कल्पना ने कहा कि आप इस चुनाव में अपने वोटों का सही उपयोग कीजिए. क्योंकि, ये पांच साल में एक बार आता है. ये जो तानाशाह सरकार आपके सामने खड़ी है, अगर फिर सत्ता में बीजेपी आएगी, तो ये लोग झारखंड को फिर पिछड़ा बना देंगे. इन लोगों को झारखंड से प्यार नहीं है. यहां के झारखंडियों से इनलोगों को नफरत है. इनको पसंद नहीं है कि झारखंड का कोई बच्चा बाहर जाकर पढ़े. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-dc-formed-medical-team-decision-will-be-taken-on-leave-from-election-work/">हजारीबाग: डीसी ने मेडिकल टीम का किया गठन, चुनाव कार्य से छुट्टी पर होगा फैसला [wpse_comments_template]
Leave a Comment