Search

भाजपा प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से, बोकारो विधायक के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

Ranchi: भाजपा के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में बोकारो विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा. प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह श्रीमती श्वेता सिंह के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कराए और उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए समुचित कार्रवाई करें. इसे भी पढ़ें - शराब">https://lagatar.in/the-background-for-carrying-out-the-liquor-scam-was-already-prepared/">शराब

घोटाले को अंजाम देने की पृष्ठभूमि पहले ही तैयार कर ली गयी थी
प्रतिनिधि मंडल ने क्या की है शिकायत
- गैर कानूनी कार्य और सूचना छुपाना: श्रीमती श्वेता सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनाव में BSL (HSCL POOL) द्वारा आवंटित क्वार्टर की सूचना छुपाई और No Dues Certificate संलग्न नहीं किया. - चार वोटर आईडी कार्ड: श्रीमती श्वेता सिंह के पास चार वोटर आईडी कार्ड होने का आरोप है, जो एक गंभीर अपराध है. - दो पैन कार्ड: उनके पास दो पैन कार्ड होने का भी आरोप है, जिसमें एक पैन कार्ड में उनके पति का नाम अंकित है. - ऑफिस ऑफ प्रॉफिट: श्रीमती श्वेता सिंह के खिलाफ ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला हो सकता है, जिसके तहत उनकी सदस्यता रद्द की जा सकती है.
कानूनी प्रावधान का किया जिक्र
- जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950: श्रीमती श्वेता सिंह के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है. - अनुच्छेद 191/192: उनकी सदस्यता को तत्काल रद्द करने के लिए अनुच्छेद 191/192 के तहत कार्रवाई की जा सकती है. प्रतिनिधिमंडल में आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद, बिरंची नारायण, पूर्व विधायक बोकारो,सरोज सिंह, प्रदेश मंत्री, सुधीर श्रीवास्तव, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और अशोक बड़ाईक, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शामिल थे. इसे भी पढ़ें -कैश">https://lagatar.in/cash-scandal-sc-rejects-plea-seeking-fir-against-justice-yashwant-verma/">कैश

कांड : SC ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर FIR की मांग वाली याचिका की खारिज
Follow us on WhatsApp