Search

बजट सत्र को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुई बीजेपी

Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दल बीजेपी ने हिस्सा नहीं लिया. बजट सत्र के ठीक एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक से बीजेपी की गैरहाजरी ने सत्र के हंगामेदार होने की आशंका और बढ़ा दी है. बैठक में बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों के विधायक दल के नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक बिनोद सिंह, विधायक प्रदीप यादव, निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बैठक में हिस्सा लिया. [caption id="attachment_252883" align="aligncenter" width="1024"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/satya-1.jpg"

alt="" width="1024" height="731" /> सर्वदलीय बैठक में शामिल सीएम, स्पीकर, मंत्री और अन्य दलों के प्रतिनिधि[/caption] इसे भी पढ़ें- कर्मचारी">https://lagatar.in/employees-should-not-sit-on-dharna-unnecessarily-keep-problems-before-the-government-positive-action-will-be-taken-hemant/">कर्मचारी

बेवजह धरने पर न बैठें, समस्याएं सरकार के समक्ष रखें, सकारात्मक कार्रवाई होगी : हेमंत

बैठक में नहीं आना बीजेपी का निजी मामला- स्पीकर

सर्वदलीय बैठक से गैरहाजिर बीजेपी को लेकर स्पीकर रवींद्रनाथ नाथ महतो ने कहा कि सदन के सफल संचालन में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष की अहम भूमिका होती है. बीजेपी आखिर किन कारणों से सर्वदलीय बैठक में नहीं पहुंची , ये उनके दल का मामला है. वहीं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने सर्वदलीय बैठक को राजनीतिक परिपाटी बताते हुए सदन के सफल संचालन की उम्मीद जताई है. इसे भी पढ़ें- कचरा">https://lagatar.in/rmc-will-take-action-against-those-who-spread-garbage-establishments-have-been-identified/">कचरा

फैलाने वालों पर कार्रवाई करेगा RMC, प्रतिष्ठान किये गए चिन्हित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp