सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत बंटे मास्क
Hazaribagh: मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर BJP द्वारा "सेवा ही संगठन" अभियान चलाया गया. सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से यह अभियान चलाया गया. कटकमसांडी प्रखंड के विभिन्न गांवों में कोविड से राहत और बचाव के लिए यह अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें- जोनल">https://lagatar.in/rail-development-of-jharkhand-stalled-due-to-lack-of-zonal-office-demand-for-opening-of-office-in-ranchi-suppressed-due-to-corona/77650/">जोनल
कार्यालय नहीं होने से झारखंड का रेल विकास रूका, कोरोना के कारण रांची में कार्यालय खोलने की मांग दबी
विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से हुआ कार्यक्रम
विधायक द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस दौरान कच्चा राशन फूड पैकेट्स, मास्क और मेडिसिन किट का वितरण किया गया. इस दौरान प्रखंड के लुपुंग पंचायत स्थित असधीर और कंडसार पंचायत के बेलरगड्डा ग्राम में विधायक पुत्र करण जायसवाल ने राहत सामग्री का वितरण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. दोनों गांवों में राहत सामग्री वितरण के बाद कार्यकर्ता प्रखंड के कंचनपुर पंचायत स्थित छड़वा ग्राम पहुंचे. वहां उन्होंने हरि यादव की पुत्री बबीता कुमारी को विधायक की ओर से शादी के जोड़े के रूप में लहंगा भेंटकर उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की.
इसे भी पढ़ें- मन">https://lagatar.in/rahul-said-to-fight-corona-the-right-policy-and-intention-is-needed/77938/">मन
की बात पर मोदी को घेरा राहुल ने, कहा, कोरोना से लड़ने के लिए सही नीति और नीयत चाहिए, निरर्थक बात नहीं
उलांज में बंटी राहत सामग्री
दूसरी और पेलवल में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क का वितरण कर लोगों को कोरोना संबंधी सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया. इसके अलावा कटकमसांडी पंचायत स्थित उलांज और बाझा पंचायत के बंझिया में कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा और स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव द्वारा ग्रामीणों को राहत सामग्री दी गयी.
इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/mamta-denies-allegation-of-pms-waiting-for-30-minutes-says-i-had-to-wait-myself/77285/">पीएम
मोदी को 30 मिनट इंतजार कराने के आरोप को गलत बताया ममता ने, कहा, मुझे खुद इंतजार करना पड़ा
[wpse_comments_template]