Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासिचव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने एनडीए पर निशाना साधा. कहा कि भगवान भास्कर का प्रकाश है, जगत कल्याण के लिये. कहा कि एनडीए की मुख्य दल कहती है हम गागो दीदी से 2100 देंगे. आजसू कहती है 2500 पेंशन देंगे. बीजेपी पेसा कानून नहीं मानती, ये पेसा कानून की बात करते हैं. अरे भई पहले आपस में तय तो कर लें कि सरकार किसकी बनेगी. सुप्रियो ने कहा कि पीएम कहते हैं, एनडीए की सरकार बनेगी आजसू कहता है मेरी सरकार बनेगी, बाबूलाल कुछ कहते हैं, चंपईदा तो सीधे साधे हैं. कहना मुश्किल है किसकी सरकार बनेगी. पहले ये आपस में तय कर लें.
कहा कि झारखंड का 3 लाख पेड़ काटा अडानी के लिये. खुदाई, लूट का खेल आजसू को मिला. खेल यहां है झारखंड को लूटने का. पीएम किसान सम्मान निधि 21 लाख किसानों के आवेदन को लेकर इनिवेशन कर दिया. भारत सरकार के करोड़ों रुपये ले लिये. खेल लूट का है, खेल लूट में जो माहिर है कंपिटिशन उनके बीच है. हिमंता विश्वा सरमा बस भड़काने में लगे हैं. शिवराज चौहान का कहना ही नहीं है. सुप्रियो ने कहा कि हमलोगों ने छाती चीर कर देश को समृद्ध किया है. फावड़ा माटी में लगाकर देश को समृद्ध किया है. आप हमारे त्याग की बात करते हैं. हम नहीं होते तो दिल्ली में डिबरी जलता.
कहा कि झारखंड ही हीरा, चांदी, अबरक, मैगनाइट, लाइमस्टोन, ग्रेनाईट, शिशा, जस्ता, बिजली देते हैं, तब देश आगे है. उन्होंने कहा कि जिस देश का राजा व्यपारी होता है, उस देश की जनता भिखारी होगी. पर हम हारने व डरने वाले नहीं. बड़े बड़े सूरमा यहां आये चले गये. भाजपा भी देखेगी. 10 साल से केंद्र में रहते हुए भाजपा घुसपैठ कर रही है. हम कारपोरेट के घुसपैठ पर रोक लगायेंगे. उन्होंने किसानों का नहीं उद्योगपतियों का माफ किया है. हमारी सरकार बनेगी आईटी एक्ट का सख्ती से पालन किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी महाविकास अघाड़ी पर बरसे, कहा, एमवीए की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक हैं, महिलाओं को गाली दी जा रही है
Leave a Reply