Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन पूरे तरीके से एक्सपोज है. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन किसी भी दूसरे दल के एक नेता का नाम बताएं, जो एनडीए गठबंधन में शामिल हुआ हो और उसके बाद उस पर चल रहा कोई भी मामला वापस हुआ हो. भाजपा मूल्य और सिद्धांत की राजनीति करती है. कालचक्र के बदलने के साथ भाजपा का नजरिया कभी नहीं बदलता. प्रतुल ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार ने सारी सीमाएं तोड़ दी हैं. अवैध माइनिंग और ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग चरम पर है. मौजूदा गठबंधन के दलों के नेताओं को तो वाशिंग पाउडर की बात छोड़िए, गंगोत्री में स्नान करने से भी इनके द्वारा किए भ्रष्टाचार के पाप नहीं धुलने वाला है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-52-people-got-trade-license-in-the-camp/">रांची
: शिविर में 52 लोगों ने बनवाए ट्रेड लाइसेंस [wpse_comments_template]
भाजपा सुचिता की राजनीति करती है : प्रतुल

Leave a Comment