BJP national executive meeting on Jan 16, 17; Nadda`s tenure extension on cards Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
">https://t.co/F8Mo2xEubK">pic.twitter.com/F8Mo2xEubK
Story | https://t.co/NqxdFrkS0ahttps://t.co/NqxdFrkS0a">https://t.co/NqxdFrkS0a
href="#BJP">https://twitter.com/hashtag/BJP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BJP
#NationalExecutiveMeeting">https://twitter.com/hashtag/NationalExecutiveMeeting?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NationalExecutiveMeeting
#JPNadda">https://twitter.com/hashtag/JPNadda?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#JPNadda
pic.twitter.com/F8Mo2xEubK
— ANI Digital (@ani_digital) January">https://twitter.com/ani_digital/status/1610241662688825352?ref_src=twsrc%5Etfw">January
3, 2023
नड्डा का तीन साल का कार्यकाल इस माह के अंत में पूरा हो रहा है
बता दें कि पार्टी प्रमुख के रूप में नड्डा का तीन साल का कार्यकाल इस महीने के अंत में पूरा हो रहा है और इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता के मौके पर सरकार द्वारा आयोजित देशव्यापी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श बैठक के मुख्य आकर्षण में से एक होने की संभावना है, क्योंकि भाजपा इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करेगी और इस कवायद में अपने कार्यकर्ताओं को शामिल करने का खाका तैयार करेगी. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/in-uttar-pradeshs-noida-car-borne-youths-hit-three-girl-students-one-girl-in-a-coma/">उत्तरप्रदेश के नोएडा में कार सवार युवकों ने तीन छात्राओं को धक्का मारा, एक छात्रा कौमा में
भाजपा सरकार के कामकाज पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है
उन्होंने बताया कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन और केंद्र में भाजपा की सरकार के कामकाज पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर संगठनात्मक चुनावों को स्थगित करने पर भी चर्चा हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, अप्रैल-मई 2024 में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी में आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/priyanka-participated-in-bharat-jodo-yatra-said-adani-ambani-bought-all-the-leaders-will-not-be-able-to-buy-my-brother/">भारतजोड़ो यात्रा में प्रियंका शामिल हुईं, कहा, अडानी-अंबानी ने सारे नेताओं को खरीद लिया, मेरे भाई को नहीं खरीद पायेंगे
अमित शाह को 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए कार्यकाल का विस्तार मिला था
श्री नड्डा के पूर्ववर्ती और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारी का नेतृत्व करने के लिए कार्यकाल का विस्तार मिला था. संसदीय चुनावों के बाद ही भाजपा के संगठनात्मक चुनाव शुरू हुए और नड्डा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया और प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. एक अनुभवी संगठनात्मक व्यक्ति नड्डा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेतृत्व के साथ भी अच्छे संबंध हैं और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का विश्वास हासिल है. पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि उन्होंने उस संगठनात्मक गतिशीलता को बनाए रखा है, जो भाजपा को उनके पूर्ववर्ती के कार्यकाल में मिली थी. इसे भी पढ़ें : कुछ">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-begins-after-a-break-of-few-days-reaches-up-with-dhol-ki-thap-and-patriotic-songs/">कुछदिनों के विराम के बाद भारत जोड़ो यात्रा शुरू, ढोल की थाप और देशभक्ति गीतों के साथ यूपी पहुंची [wpse_comments_template]