Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने दो सीटों (टुंडी और बरहेट) पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने बरहेट से गमालियल हेंब्रेंम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं टुंटी से विकास महतो को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे संबंधित आदेश भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने जारी कर दी है. बीजेपी ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बता दें कि बीजेपी ने राज्य में 68 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. इससे पहले 19 अक्टूबर को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने इस लिस्ट में 66 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इनमें 11 महिला उम्मीदवार शामिल है.